Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rising Rajasthan: दस देशों के 13 बड़े औद्योगिक संगठनों से बंधी आस, निवेश की और बनेगी संभावना

Rising Rajasthan

Rising Rajasthan

जयपुर। समिट में देश-विदेश के उद्योगपतियों (Industrialists from India and abroad) के अलावा बड़े औद्योगिक संगठन भी आ रहे हैं। इनमें दस देशों के 13 बड़े संगठन हैं। इससे इन देशों से राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा निवेश आने के राह आसान होने की संभावना बढ़ गई है। दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, जापान, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, यूएस, यूके, ब्राजील सहित कई देशों के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि आए हैं। इन देशों में औद्योगिक गतिविधियों में इन संगठनों का बड़ा रोल है। इनके जरिए प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ने की भी राह आसान होगी।


यह भी देखें


इन सेक्टर में निवेश की और संभावना

सिंगापुर से शहरी प्लानिंग और तकनीक, स्विट्जरलैंड से टेक्नोलॉजी, जापान से ऑटो सेक्टर व इंजीनियरिंग गुड्स, दक्षिण कोरिया से पेट्रो केमिकल, यूके से मैन्युफैक्चरिंग, स्पोर्ट्स, शिक्षा, ऑस्ट्रेलिया व डेनमार्क से वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर, जर्मनी से ऊर्जा क्षेत्र, ब्राजील से एक्सपोर्ट और बिजनेस ट्रेड बढ़ने की संभावना है।


ये बड़े औद्योगिक संगठन होंगे साथ
कोरियन स्टोन एसो. जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जापान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कॉमनवेल्थ एंटरप्राइज एंड इन्वेस्टमेंट काउंसिल इंडो स्पेन चैम्बर ऑफ कॉमर्स, स्पेन डॉयचे गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनेल ज़ुसामेनार्बेट इंडो जर्मन चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जर्मनी सिंगापुर बिजनेस फैडरेशन सिंगापुर इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमिशन यूएस-इंडियन स्ट्रेजेटिक पार्टनरशिप फोरम यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल इंडिया-यूएस एसएमई बिजनेस काउंसिल।


यह भी पढ़ें

  1. निवेशकों का स्वागत करने के लिए गुलाबी नगरी तैयार, अब तक 30 लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू
  2. युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार के एक साल होने पर मिलेगा नई भर्तियों का तोहफा
Exit mobile version