Rising Rajasthan: पीएम मोदी सहित ये केंद्रीय नेता आएंगे जयपुर, अमित शाह भी ले सकते हैं समिट में हिस्सा

सरकार से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को सुबह करीब 10 बजे जयपुर आने का कार्यक्रम है। वे सुबह साढ़े दस बजे जेईसीसी आएंगे और राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। यहां उनका करीब एक घंटे बीस मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है। दोपहर बारह बजे बाद वे जयपुर से वापस उड़ान भरेंगे। सुरक्षा को देखते हुए पीएम के आने से एक घंटे पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

जयपुर। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Investment Summit) की तैयारियां तेज हो गई है। अन्तरराष्ट्रीय डेलीगेट्स के साथ-साथ कई बड़े केन्द्रीय नेताओं के दौरे भी फाइनल होने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन सत्र में सोमवार को जयपुर आएंगे, वहीं उनके अलावा आठ से ज्यादा केन्द्रीय मंत्रियों की भी इस समिट में शामिल होने की संभावना है। चर्चा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) भी समिट में हिस्सा ले सकते हैं, हालांकि अभी उनके आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।


यह भी देखें


एक घंटे बीस मिनट तक रुकने का कार्यक्रम

सरकार से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सोमवार को सुबह करीब 10 बजे जयपुर आने का कार्यक्रम है। वे सुबह साढ़े दस बजे जेईसीसी आएंगे और राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। यहां उनका करीब एक घंटे बीस मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है। दोपहर बारह बजे बाद वे जयपुर से वापस उड़ान भरेंगे। सुरक्षा को देखते हुए पीएम के आने से एक घंटे पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।


गडकरी-पीयूष सहित कई मंत्री आएंगे
सूत्रों के अनुसार कई केन्द्रीय मंत्रियों के इस समिट में आने का कार्यक्रम तय हो चुका है। इसमें से केन्द्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Information about the arrival of Union Road Transport Minister Nitin Gadkari), केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल(Union Industry and Commerce Minister Piyush Goyal), रामदास अठावले (Ramdas Athawale), भागीरथ चौधरी, (Bhagirath Chaudhary)के आने की जानकारी सरकार के पास आ चुकी है। वहीं केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी( Union Minister Pralhad Joshi), केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Coal Minister G Kishan Reddy), केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat)के भी समिट में आने की संभावना है।


यह भी पढ़ें

  1.  सांवलिया सेठ के दानपात्र से निकले 21.96 करोड़, सोना-चांदी, मनीऑर्डर गिनना बाकी
  2. जामताड़ा को पछाड़ मेवात था नंबर एक, लेकिन, अब भजनलाल सरकार ने तोड़ी ठगों की कमर

Related Articles

Back to top button