Politics: सड़क का काम शुरू भी नहीं हुआ और विधायक ने कर दिया उद्घाटन, जानें पूरा मामला
सड़क बनाए जाने से पहले ही उसके उद्घाटन के कार्यक्रम से क्षेत्र में नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। पिलानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया ने कहा कि विधायक ने जिस सड़क का उद्घाटन किया है, वो अभी बनी नहीं है। उन्होंने एक नई परिपाटी शुरू की है, जो हास्यास्पद है। उन्हें अपने द्वारा करवाए गए कार्य का ही श्रेय लेना चाहिए। इस सड़क के लिए उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया था। वे जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
अमित शर्मा/पिलानी(झुंझुनूं)। पिलानी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों विकास कार्यों का श्रेय लेने की भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) नेताओं में होड़ लगी है। हड़बड़ी इतनी है कि ये भी नहीं देखा जा रहा कि किसका शिलान्यास (laying the foundation stone) होना है और किसका लोकार्पण या उद्घाटन (launch or inauguration) । राज्य में भाजपा की सरकार चल रही है, ऐसे में बीजेपी के नेता विकास कार्यों का श्रेय लेना चाहते हैं, वहीं क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस पार्टी से हैं, उनका मत है कि वे जनता के चुने गए प्रतिनिधि हैं, लिहाजा क्षेत्र के सभी विकास कार्यों का श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।
यह भी देखें
श्रेय लेने की होड़
श्रेय लेने की इस होड़ में किसी जगह जाने और फीता काटने का मौका कोई भी नहीं छोड़ना चाहता। ऐसा ही एक नजारा पिलानी ब्लॉक के डुलानिया ग्राम पंचायत (Dulania Gram Panchayat of Pilani Block) क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक ऐसी सड़क का कांग्रेस विधायक पितराम सिंह काला (Congress MLA Pitram Singh Kala) ने उद्घाटन कर दिया, जिसका अभी काम भी शुरू नहीं किया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल (Chief Minister Bhajanlal) ने राज्य के बजट 2024-25 में विधायक व विधायक प्रत्याशियों को अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए तक की सड़कें बनवाने की घोषणा की थी।
काम अभी शुरू नहीं हुआ
इसी क्रम में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 नॉन पेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों को मंजूरी दी है। कुल 387.50 लाख रूपये की बजट स्वीकृति के साथ 21.6 किमी सड़कों का निर्माण किया जाना है। इनमें से कुछ जगह काम शुरू हो चुके हैं, कुछ कामों के अभी सिर्फ टेंडर ही हुए हैं। पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र की डुलानिया ग्राम पंचायत में डुलानिया बस स्टैंड से नाथाना जोहड़ प्राथमिक विद्यालय (Nathana Johar Primary School) तक सड़क का निर्माण होना है जिसके लिए बजट 62.50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। सड़क निर्माण कार्य के लिए एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग (Public Works Department) को बनाया गया है, जिसके द्वारा इस सड़क का हाल ही में टेंडर करवाया गया है। लेकिन काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
कांग्रेस विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन
इस बीच बुधवार को आनन-फानन में कांग्रेस विधायक पितराम सिंह काला अपने समर्थकों के साथ डुलानिया पहुंचे और बाकायदा समारोह पूर्वक उन्होंने इस सड़क का उद्घाटन कर दिया। इस मौके पर पिपानी विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में कांग्रेस जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
जनता को भ्रमित करने का आरोप
बहरहाल सड़क बनाए जाने से पहले ही उसके उद्घाटन के कार्यक्रम से क्षेत्र में नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। पिलानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया ने कहा कि विधायक ने जिस सड़क का उद्घाटन किया है, वो अभी बनी नहीं है। उन्होंने एक नई परिपाटी शुरू की है, जो हास्यास्पद है। उन्हें अपने द्वारा करवाए गए कार्य का ही श्रेय लेना चाहिए। इस सड़क के लिए उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया था। वे जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
काम शुरू हो जाएगा और पूरा भी हो जायेगा
उधर पितराम सिंह काला (Pitram Singh Kala) ने कहा कि भाजपा के नेता यहां-वहां जिन कामों का उद्घाटन कर रहे हैं, उसकी कोई चर्चा नहीं होती। उनसे जब पूछा गया कि बिना काम शुरू किए सड़क का उद्घाटन कैसे हो सकता है, तो उनका कहना था कि काम शुरू हो जाएगा और पूरा भी हो जायेगा। क्या हुआ अगर पहले उद्घाटन कर दिया गया।
पीडब्ल्यूडी को सूचना ही नहीं
पीडब्ल्यूडी पिलानी एईएन दिनेश चौधरी (PWD Pilani AEN Dinesh Chaudhary) ने बताया कि डुलानिया में आज जो कार्यक्रम हुआ, उसकी विभाग को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। यही वजह थी कि एक्सईएन रोहिताश्व कुमार (XEN Rohitashv Kumar) विभागीय कार्य से झुंझुनू गए हुए थे, और वे खुद अवकाश पर थे। और जेईएन की पोस्ट पिलानी में रिक्त है। ऐसे में विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें