Robotic surgery in Rajasthan:राजस्थान में पहली बार रोबोट से हार्ट सर्जरी, तीन मरीजों का सफल इलाज

इसमें न तो चीरा लगाया जाता है और न ही हड्डी काटी जाती है। पुरानी तकनीक में छाती पर 9-10 इंच तक लंबा चीरा लगाया जाता था, जबकि रोबोट सर्जरी में केवल एक छोटा छेद करके ऑपरेशन पूरा किया जाता है। दो मरीजों के हार्ट की नसों में ब्लॉकेज थे, जिनकी बायपास सर्जरी की गई। एक मरीज के दिल में बड़ा छेद था, जिसे रोबोटिक सर्जरी से बंद किया गया। तीनों मरीज राजस्थान के निवासी हैं। दिल्ली, बेंगलूरु और मुंबई जैसे महानगरों में पिछले साल से यह तकनीक इस्तेमाल हो रही है। जयपुर में इस नई पहल के साथ, अत्याधुनिक रोबोटिक हार्ट सर्जरी की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी।

जयपुर। राजस्थान में पहली बार रोबोट की मदद से हार्ट सर्जरी (Heart surgery with the help of robot) की गई। मणिपाल हॉस्पिटल की कार्डियक सर्जन टीम ने लगातार तीन दिन में तीन मरीजों (एक महिला और दो पुरुष) की यह सर्जरी की। सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। सर्जरी करने वाले सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. ललित आदित्य मलिक (Senior Cardiac Surgeon Dr. Lalit Aditya Malik) ने बताया कि यह तकनीक पारंपरिक सर्जरी से बिल्कुल अलग है।


यह भी देखें


एक छोटा छेद करके ऑपरेशन पूरा

इसमें न तो चीरा लगाया जाता है और न ही हड्डी काटी जाती है। पुरानी तकनीक में छाती पर 9-10 इंच तक लंबा चीरा लगाया जाता था, जबकि रोबोट सर्जरी में केवल एक छोटा छेद करके ऑपरेशन पूरा किया जाता है। दो मरीजों के हार्ट की नसों में ब्लॉकेज थे, जिनकी बायपास सर्जरी की गई। एक मरीज के दिल में बड़ा छेद था, जिसे रोबोटिक सर्जरी से बंद किया गया। तीनों मरीज राजस्थान के निवासी हैं। दिल्ली, बेंगलूरु और मुंबई जैसे महानगरों में पिछले साल से यह तकनीक इस्तेमाल हो रही है। जयपुर में इस नई पहल के साथ, अत्याधुनिक रोबोटिक हार्ट सर्जरी की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी।


रोबोट सर्जरी के लाभ
मरीज का अस्पताल में स्टे कम हो जाता है। रिकवरी बेहतर होने पर 2-3 दिन में डिस्चार्ज। खून का नुकसान बेहद कम। खून चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती। सर्जरी की सटीकता अधिक। पारंपरिक सर्जरी की तुलना में कम समय लगता है।


यह भी पढ़ें

  1. ड्रग माफिया सुनील यादव की अमरीका में हत्या, गोल्डी बरार-रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
  2. 10वीं की छात्रा का अपहरण, स्कूल के बाहर कट्टा लगाकर कार में ले गए

Related Articles

Back to top button