Apoorva Mukhija: विवादों में घिरी अपूर्वा को झटका, आईफा से हुईं बाहर; करणी सेना की चेतावनी के बाद बड़ा फैसला

आगामी 20 फरवरी को अपूर्वा मखीजा को उदयपुर में आईफा के ट्रेजर हंट प्री-इवेंट की शूटिंग करनी थी, लेकिन राजपूत करणी सेना ने इसका विरोध किया और चेतावनी दी कि अश्लीलता फैलाने वाले अगर महाराणा प्रताप की धरती पर आये तो उसे जूते मारेंगे और डबोक एयरपोर्ट पर उतरने नहीं देंगे। करणी सेना के प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि धर्म और संस्कृति के खिलाफ काम करने वालों को मेवाड़ की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर प्रशासन ने नहीं रोका, तो परिणाम गंभीर होंगे। विवाद के बाद आईफा आयोजकों ने अपूर्वा को इस इवेंट के प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। अब वह इस आयोजन से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं।

जयपुर। राजस्थान में हो रहे आईफा अवॉर्ड्स से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को बाहर कर दिया गया है। यह कदम इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स को लेकर की गई उनकी विवादित टिप्पणी के बाद उठाया गया है।


यह भी देखें


महाराणा प्रताप की धरती पर आये तो जूते मारेंगे

आगामी 20 फरवरी को अपूर्वा मखीजा को उदयपुर में आईफा के ट्रेजर हंट प्री-इवेंट की शूटिंग करनी थी, लेकिन राजपूत करणी सेना ने इसका विरोध किया और चेतावनी दी कि अश्लीलता फैलाने वाले अगर महाराणा प्रताप की धरती पर आये तो उसे जूते मारेंगे और डबोक एयरपोर्ट पर उतरने नहीं देंगे। करणी सेना के प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि धर्म और संस्कृति के खिलाफ काम करने वालों को मेवाड़ की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर प्रशासन ने नहीं रोका, तो परिणाम गंभीर होंगे। विवाद के बाद आईफा आयोजकों ने अपूर्वा को इस इवेंट के प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। अब वह इस आयोजन से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं।


आईफा अवॉर्ड्स 8-9 मार्च को जयपुर में
हालांकि, ट्रेजर हंट का इवेंट राजस्थान के विभिन्न शहरों जैसे उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, और बीकानेर में जारी रहेगा, जिसमें अली फजल, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे शामिल होंगे। आईफा अवॉर्ड्स का मुख्य इवेंट 8-9 मार्च को जयपुर में होगा, जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसी बड़ी हस्तियां परफॉर्म करेंगी। इस इवेंट के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी का भी लॉन्च किया जाएगा। इस विवाद में कोटा के वकीलों ने अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ नयापुरा थाने में अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज कराया है।


यह भी पढ़ें

  1. IGNP में पानी को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों किसान, बीकानेर-श्रीगंगानगर हाईवे किया जाम
  2. बायतु विधायक हरीश चौधरी का कद बढ़ा, आलाकमान ने दी नई जिम्मेदारी, मप्र कांग्रेस के प्रभारी बने

Related Articles

Back to top button