Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने दौसा पहुंचे सचिन पायलट, डीसी बैरवा को बताया डायरेक्ट करंट

Sachin Pilot

Sachin Pilot

दौसा। दौसा विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) का प्रचार अब परवान चढ़ने लगा है, जिसके चलते दौसा विधानसभा के कुंडल गांव में सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सभी जातियों के मंत्रियों को गली-गली में प्रचार (street canvassing) के लिए घुमा रही है, कहीं आप लोग इसके बहकावे में मत आ जाना।


यह भी देखें


यहां से कांग्रेस ही जीतेगी

पायलट ने कहा कि भाजपा चाहे कितने ही तंत्र लगा ले, कितने मंत्रियों को लगा ले लेकिन यहां से कांग्रेस ही जीतेगी। उधर भाजपा पर हमला बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के शासनकाल(BJP’s rule) में प्रदेश में गोलियां चलीं, आपस में लोगों को लड़ाया ग़या, इतना ही नहीं भाजपा ने प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया।


बैरवा के पिता ने पार्टी की सेवा की
एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट (AICC General Secretary Sachin Pilot) ने कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के पक्ष में कुंडल कस्बे में आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा(Congress candidate Deendayal Bairwa) के पिता ने पार्टी की सेवा की है। उन्होंने कहा कि जनता के दिलों में राज होना चाहिए पद तो आते-जाते रहते हैं। पायलट ने मजाक में मंच से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के डीसी उपनाम की परिभाषा डायरेक्ट करंट (direct current) से बताई। उन्होंने 12 तारीख को देवउठनी एकादशी के सावे को देखते हुए आम जनता से सारे काम छोड़कर 13 तारीख को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितनी ताकत लगा ले लेकिन सातों सीटों पर कांग्रेस ही जीतेगी।


यह भी पढ़ें

  1. उपचुनाव के बीच BJP का दांव, विधि मंत्री बोले- धर्म परिवर्तन के खिलाफ नया कानून लाएगी सरकार
  2. यूपी, पंजाब और केरल की 14 सीटों के उपचुनाव की तारीख बदली, त्योहारों की वजह से लिया फैसला
Exit mobile version