Salumbar by-election Result : BAP सांसद राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, अंतिम दो-तीन राउंड में हमारे साथ हुआ ‘खेला’

BAP के सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में हमें गड़बड़ी की पूरी आशंका है। सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दो-तीन राउंड में गड़बड़ी की गई। उसकी शंका होने पर हमारे BAP पार्टी के प्रत्याशी ने recounting की डिमांड की। लेकिन उस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी पर दबाव बनाकर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया करवा दी। सांसद राजकुमार रोत ने आगे कहा कि अगर गड़बड़ी नहीं हुई होती तो रिटर्निंग अधिकारी ने recounting क्यों नहीं की? दौसा में recounting हो सकती है तो सलूम्बर क्यों नहीं करवायी गयी? यहां सलूम्बर की जनता के साथ धोखा करके लोकतंत्र की हत्या की गई है।

जयपुर। सलूंबर विधानसभा उपचुनाव (Salumbar by-election) में भाजपा की शांता देवी मीणा ने जीत दर्ज की। इसके बाद BAP के सांसद राजकुमार रोत ने उपचुनाव के अंतिम दो तीन राउंड में गड़बड़ी का आरोप लगाया। साथ ही कहा सलूम्बर की जनता के साथ धोखा करके लोकतंत्र की हत्या (murder of democracy) की गई है।


यह भी देखें


चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए

सलूंबर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हंगामा मच गया है। BAP के सांसद राजकुमार रोत (BAP MP Rajkumar Rot) ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर भाजपा और चुनाव आयोग (BJP and Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शांता मीणा ने विजय प्राप्त की है। BAP के सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में हमें गड़बड़ी की पूरी आशंका है। सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दो-तीन राउंड में गड़बड़ी की गई। उसकी शंका होने पर हमारे BAP पार्टी के प्रत्याशी ने recounting की डिमांड की। लेकिन उस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी पर दबाव (pressure on returning officer) बनाकर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया करवा दी।


लोकतंत्र की हत्या की गई है
सांसद राजकुमार रोत ने आगे कहा कि अगर गड़बड़ी नहीं हुई होती तो रिटर्निंग अधिकारी ने recounting क्यों नहीं की? दौसा में recounting हो सकती है तो सलूम्बर क्यों नहीं करवायी गयी? यहां सलूम्बर की जनता के साथ धोखा करके लोकतंत्र की हत्या की गई है।


सलूंबर उपचुनाव भाजपा विजयी रही
सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में शांता देवी मीणा ने चुनाव में जीत दर्ज की। उन्होंने बाप पार्टी के जितेश कटारा को हराया। शांता मीणा 1285 वोट से चुनाव जीती हैं। वहीं सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस यहां पर तीसरे नम्बर पर रही।


सलूंबर उपचुनाव किसको कितने ​मिले वोट
पार्टी – प्रत्याशी – वोट
भाजपा – शांता देवी मीणा – 84,428
BAP – जितेश कटारा – 83,143
कांग्रेस – रेशमा मीणा – 26,760


यह भी पढ़ें

  1. SI पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट के आदेश, अभी नहीं मिलेगी पोस्टिंग, कटारा को भी झटका
  2. सांसों के साथ बढ़ता वजन, प्रदूषण का नया दुष्प्रभाव

Related Articles

Back to top button