ढाई गुना बढ़ा सांवलियाजी का भंडार, रिकॉर्ड 35 करोड़ चढ़ावे के अलावा निकला खजाना
प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में भगवान के भंडार और भेंट कक्ष कार्यालय में कुल 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 08 रुपये प्राप्त हुए हैं। एक सप्ताह पूर्व कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला गया था। ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त राशि की कुल छह चरणों शुक्रवार को गणना की गई। पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपये, दूसरे चरण में 03 करोड़ 60 लाख रुपये, तीसरे चरण में 04 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये, चौथे चरण में 02 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपये, पांचवें चरण में 03 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए निकले थे। वहीं अंतिम व छठे चरण की गणना में 13 लाख 93 हजार 81 रुपये की राशि प्राप्त हुई। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस बार कुल 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर (Famous Krishnadham Shri Sanwaliyaji Temple of Rajasthan) में दो माह का भंडार खोला गया, जिसमें अब तक की सबसे अधिक चढ़ावा राशि प्राप्त हुई। भंडार और भेंट कक्ष से कुल 34.91 करोड़ रुपये नकद, 2.79 किलोग्राम सोना और 165 किलोग्राम चांदी प्राप्त हुई।
यह भी देखें
अमावस्या पर खोले भंडार के मुकाबले ढाई गुना वृद्धि
जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में खोले गए भंडार में इस बार रिकॉर्ड चढ़ावा राशि निकाली है। गत वर्ष इसी अमावस्या पर खोले गए भंडार के मुकाबले इस बार ढाई गुना वृद्धि हुई है। इस बार भंडार और भेंट कक्ष से मिलाकर करीब 35 करोड़ की नकदी के अलावा सोने और चांदी के आभूषणों का ढेर लगा है। इस बार करीब ढाई किलो वजनी सोने के आभूषण तो 165 किलो चांदी (Gold jewelery weighing 2.5 kg and silver weighing 165 kg) निकली है। वहीं, भंडार की गणना छह दौर में जाकर पूरी हुई, जिसमें मंदिर बोर्ड पदाधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों और बैंककर्मियों का पूरा सहयोग रहा।
34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 08 रुपये प्राप्त
जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में भगवान के भंडार और भेंट कक्ष कार्यालय में कुल 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 08 रुपये प्राप्त हुए हैं। एक सप्ताह पूर्व कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला गया था। ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त राशि (Amount received from Thakurji’s treasury) की कुल छह चरणों शुक्रवार को गणना की गई। पहले चरण में 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपये, दूसरे चरण में 03 करोड़ 60 लाख रुपये, तीसरे चरण में 04 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये, चौथे चरण में 02 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपये, पांचवें चरण में 03 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए निकले थे। वहीं अंतिम व छठे चरण की गणना में 13 लाख 93 हजार 81 रुपये की राशि प्राप्त हुई। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से इस बार कुल 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई।
ढाई किलो सोने के आभूषण तो 165 किलो चांदी निकली
छठे चरण की गणना करने के बाद ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना पूरी हो चुकी है। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से 02 किलो 290 ग्राम सोना तथा 58 किलो 900 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई। इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय(Sanwaliyaji Temple Divisional Office) के भेंट कक्ष में नगद व मनीऑर्डर के रूप में 09 करोड़ 30 लाख 27 हजार 427 रुपए प्राप्त हुवे। इसी कार्यालय से 504 ग्राम 560 मिलीग्राम सोना तथा 128 किलो 930 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें