SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा समर्थकों के उपद्रव में दो पत्रकारों पर हमला, कैमरा छीनकर लगाई आग

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद फैली हिंसा की कवरेज कर रहे पीटीआई के रिपोर्टर और कैमरामैन पर भीड़ ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिपोर्टर अजीत शेखावत और कैमरापर्सन धर्मेंद्र कुमार इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए। हमलावरों ने उनका कैमरा भी छीन लिया और उसे आग के हवाले कर दिया। पत्रकार अजीत शेखावत की बाईं आंख के नीचे चोट आई है। खून बहते हुए का एक वीडियो उन्होंने दिल्ली मुख्याल में अपने संपादकों को भेजा। वीडियो में बताया कि उनके साथी धर्मेंद्र को सिर पर गंभीर चोट लगी है। उनकी बांह टूटने का भी संदेह है। दोनों घायल पत्रकार एक सहयोगी के वाहन से अस्पताल की ओर रवाना हुए।

टोंक। टोंक जिले में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें कवरेज कर रहे पीटीआई के रिपोर्टर अजीत शेखावत और कैमरापर्सन धर्मेंद्र कुमार (PTI reporter Ajit Shekhawat and cameraperson Dharmendra Kumar.) पर भीड़ ने हमला कर दिया।


यह भी देखें


हमले में बुरी तरह से घायल

टोंक जिले में एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद शुरू हुए उपद्रव में एक पत्रकार के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद फैली हिंसा में की कवरेज कर रहे पीटीआई के रिपोर्टर और कैमरामैन पर भीड़ ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिपोर्टर अजीत शेखावत और कैमरापर्सन धर्मेंद्र कुमार इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए। हमलावरों ने उनका कैमरा भी छीन लिया और उसे आग के हवाले कर दिया।


बाईं आंख के नीचे चोट
पत्रकार अजीत शेखावत की बाईं आंख के नीचे चोट आई है। खून बहते हुए का एक वीडियो उन्होंने दिल्ली मुख्याल में अपने संपादकों (Our editors at Delhi Headquarters) को भेजा। वीडियो में बताया कि उनके साथी धर्मेंद्र को सिर पर गंभीर चोट लगी है। उनकी बांह टूटने का भी संदेह है। दोनों घायल पत्रकार एक सहयोगी के वाहन से अस्पताल की ओर रवाना हुए।


किरोड़ी लाल मीणा का इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहे थे
यह हमला उस समय हुआ जब वे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Agriculture Minister Kirori Lal Meena) का इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहे थे, जो घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। इस हिंसा की शुरुआत बुधवार शाम को हुई थी। पुलिस ने कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों को धरना देने से रोकने का प्रयास किया। इसके पहले बुधवार को नरेश मीणा ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी (SDM Malpura Amit Chaudhary) को कैमरों के सामने थप्पड़ मार दिया था।


यह भी पढ़ें

  1. नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद फिर बवाल, समर्थकों ने चक्काजाम-आगजनी की, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी
  2.  फर्जी और बैकडेट डिग्री देने पर UGC की रडार पर निजी यूनिवर्सिटीज, कई के पास मान्यता ही नहीं

Related Articles

Back to top button