‘अधिकारियों को ठोक लिया करो’: विधायक अभिमन्यु पूनिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आईजी ने लिया संज्ञान
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने संज्ञान लेते हुए उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी अधिकारी से कोई शिकायत है तो लोकतंत्र में अपनी बात कह सकता है और उसके लिए हर दरवाजे खुले हैं। लेकिन कोई कानून अपने हाथ में लेता है, यह अधिकार किसी के पास नहीं है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाल ही में विधायक अभिमन्यु पूनिया बाड़मेर के दौरे पर रहे। इस दौरान काम नहीं होने पर अधिकारियों को ठोकने का बयान दिया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आई और आईजी विकास कुमार के निर्देशन में बाड़मेर एसपी को निर्देश दिया।
जोधपुर। राजस्थान में इन दिनों लोकप्रियता हासिल करने के लिए सभी दलों के नेता विवादित बयान दे रहे हैं। ये नेता अपने बयानों में सीधा प्रशासन या विरोधियों को टारगेट कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक बयान हनुमानगढ़ के संगरिया से विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया (Abhimanyu Poonia, MLA from Sangaria of Hanumangarh and State President of Youth Congress.) का सामने आया, जिसमें वो अधिकारियों को लेकर विवादित बात बोल रहे हैं। विधायक के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।
यह भी देखें
बाड़मेर के युवा जवान हैं कोई अधिकारी काम नहीं करता तो ठोक लिया करो
बाड़मेर जिले में विधायक अभिमन्यु पूनिया द्वारा एनएसयूआई के कार्यक्रम ‘नशा नहीं नौकरी दो’ (NSUI’s program ‘Don’t give drugs, give jobs’) के दौरान एक दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि बाड़मेर के युवा जवान हैं और अगर कोई अधिकारी काम नहीं करता तो ठोक लिया करो।
कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी के पास नहीं
इस बयान के बाद जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार (Jodhpur Range IG Vikas Kumar) ने संज्ञान लेते हुए उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी अधिकारी से कोई शिकायत है तो लोकतंत्र में अपनी बात कह सकता है और उसके लिए हर दरवाजे खुले हैं। लेकिन कोई कानून अपने हाथ में लेता है, यह अधिकार किसी के पास नहीं है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाल ही में विधायक अभिमन्यु पूनिया बाड़मेर के दौरे पर रहे। इस दौरान काम नहीं होने पर अधिकारियों को ठोकने का बयान दिया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आई और आईजी विकास कुमार के निर्देशन में बाड़मेर एसपी को निर्देश दिया।
पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने भी गंभीरता लेकर पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against Poonia) किया है। पुलिस का कहना है कि पूनिया ने युवाओं को उकसाया है। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर अभिमन्यु पूनिया का फिर से कोई बयान सामने नहीं आया। लेकिन रेंज आईजी विकास कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है।
यह भी पढ़ें