Shri Hanuman Katha: बागेश्वर के धीरेन्द्र शास्त्री भीलवाड़ा में 6 नवम्बर से करेंगे हनुमंत कथा, दिव्य दरबार भी लगाएंगे

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। कथा के दौरान 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार लगाया जाएगा। हनुमंत कथा को लेकर कुमद विहार में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां लाखों लोगों के बैठने के लिए पांडाल सहित तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है. कथा समिति की ओर से देशभर के राजनेताओं, संत महात्माओं, उद्यमियों व आमजन को निमंत्रण दिया जा रहा है।

भीलवाड़ा। बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहली बार 6 नवंबर को भीलवाड़ा आ रहे हैं। यह कथा पांच दिन तक चलेगी। भीलवाड़ा में 10 नवम्बर तक भीलवाड़ा शहर के तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में कथा स्थल पर श्री हनुमन्त कथा (Shri Hanuman Katha) आयोजित होगी। लाखों श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कथा स्थल पर पौने दो लाख वर्ग फीट में जर्मन डोम बनाया गया हैं। इसमें 40 गुना 100 फीट का मंच होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 हजार कुर्सियां लगाई जाएगी।


यह भी देखें


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आएंगें

कथा स्थल पर भूमि पूजन के साथ ही ध्वज की स्थापना की गई है। यहां भक्तों के बैठने के लिए पांडाल की तैयारी की जा रही है। कथा के आयोजन को लेकर आयोजन समिति द्वारा तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है। भीलवाड़ा शहर में पं. धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा आयोजित होने वाली हनुमान कथा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा (Chief Minister Bhajanlal Sharma, Deputy Chief Minister Diya Kumari and Premchand Bairwa.) सहित केंद्रीय और राज्य मंत्री सहित प्रदेश भर के विधायक शामिल होंगे। 


1 लाख लोगों की आने की संभावना
हनुमान टेकरी मंदिर के महंत बनवारी शरण शास्त्री काठिया बाबा (Mahant Banwari Sharan Shastri Kathiya Baba of Hanuman Tekri Temple) ने कहा कि मंदिर में एक भक्त आया और उसने अपनी इच्छा जाहिर करी की भीलवाड़ा में कभी बागेश्वर धाम सरकार नहीं आ सकते क्या तो उस दिन से ही मैंने अपने मन में संकल्प ले लिया कि एक बार भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम की हनुमान कथा करवानी है और इसके लिए हमने करीब पांच बार हनुमान कथा करवाने के लिए प्रयास किया। जिसके बाद पांचवीं बार में कथा होना फाइनल हुआ। कथा के आयोजन को लेकर 50 हजार से 1 लाख लोगों की आने की संभावना जताई जा रही है । 


पौने दो लाख वर्ग फीट में जर्मन डॉम बनाया
वहीं दूसरी तरफ मांडलगढ़ विधायक (Mandalgarh MLA) और आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल (Gopal Khandelwal) ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा हनुमान कथा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आयोजन समिति द्वारा अपनी सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है। इसके लिए पौने दो लाख वर्ग फीट में जर्मन डॉम बनाया गया है वही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित कई केंद्रीय और राज्य  मंत्री सहित विधायको के आने के लिए हमने उन्हें निमंत्रण दिया हैं।


व्यापक स्तर पर तैयारी
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। कथा के दौरान 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार लगाया जाएगा। हनुमंत कथा को लेकर कुमद विहार में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां लाखों लोगों के बैठने के लिए पांडाल सहित तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है. कथा समिति की ओर से देशभर के राजनेताओं, संत महात्माओं, उद्यमियों व आमजन को निमंत्रण दिया जा रहा है।


भीलवाड़ा में पहले भी हो चुकी कई कथाएं
संत बनवारी शरण काठिया बाबा ने बताया कि हनुमान टेकरी मन्दिर परिसर पर पूर्व में जया किशोरी की ओर से नानी बाई के मायरे का वाचन किया जा चुका है। साथ ही देवकीनंदन ठाकुर भी भागवत कथा कर चुके हैं। अब बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा का वाचन करेंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।


यह भी पढ़ें

  1. ‘कबाड़े खुलेंगे तो साढूपणा भूल जाएंगे’ साढू वाले बयान पर किरोड़ी मीना का डोटासरा पर पलटवार
  2.  राजनीति में बढ़ता भारतीय मूल के लोगों का दबदबा, तीन दर्जन से ज्यादा भारतवंशी उम्मीदवार

Related Articles

Back to top button