Sirohi News: कार से 7 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त,सीट के नीचे बॉक्स बनाकर रखी हुई थी
नाकाबंदी के दौरान मावल चौकी पर क्रेटा कार को रुकवाकर जांच की। कार में 7 करोड़ 1 लाख 99 हजार रुपए की नकदी मिली। इस पर कार में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो वे नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर रकम जब्त की और कार चालक संजय रावल पुत्र राजू भाई रावल, रावडापुरा, विसनगर, मेहसाना, गुजरात व दाउद सिंधी पुत्र सुलेमान भाई, गोराढ, मेहसाणा, गुजरात को हिरासत में लिया गया।
आबूरोड। सिरोही जिले में आबूरोड की रीको थाना पुलिस (RIICO police station of Abu Road) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मावल चौकी पर एक कार से 7 करोड़ से अधिक की नगदी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि नकदी कार में सीट के नीचे बॉक्स (box under the seat in the car) बनाकर उसमें रखी हुई थी। जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक बिना दस्तावेजों(without documents) के इतनी बड़ी रकम पकड़ी जाने से हवाला की रकम (hawala money) हो सकती है। इसको लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मशीन से रकम गिनने में ही करीब तीन घंटे लग गए। इस दौरान माउंट आबू डीएसपी गोमाराम (Mount Abu DSP Gomaram) भी मौजूद रहे।
यह भी देखें
7 करोड़ 1 लाख 99 हजार रुपए की नकदी मिली
थानाधिकारी सीताराम पंवार (Police Station Officer Sitaram Panwar) ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान मावल चौकी पर क्रेटा कार को रुकवाकर जांच की। कार में 7 करोड़ 1 लाख 99 हजार रुपए की नकदी मिली। इस पर कार में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो वे नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर रकम जब्त की और कार चालक संजय रावल पुत्र राजू भाई रावल, रावडापुरा, विसनगर, मेहसाना, गुजरात व दाउद सिंधी पुत्र सुलेमान भाई, गोराढ, मेहसाणा, गुजरात को हिरासत में लिया गया।
बैंक से मंगवाई मशीन, नोट गिनने में लगे 3 घंटे
नकदी इतनी थी कि बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाकर नोटों की गिनती करवाई गई। नोट गिनने में करीब तीन घंटे लग गए। यह राशि दिल्ली से अहमदाबाद (Delhi to Ahmedabad) ले जाई जा रही थी।
सीट के नीचे बॉक्स में मिली रकम
पुलिस ने बताया कि नकदी कार में सीट के नीचे बॉक्स बनाकर उसमें रखी हुई थी। जिसे जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ें