Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Sri Ganganagar News:श्रीगंगानगर में बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने किया ढेर, पाकिस्तानी मुद्रा बरामद

Sri Ganganagar News

Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में (in Sriganganagar district of Rajasthan) बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। बीएसएफ के अधिकारिक हैंडल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एक पाकिस्तानी घुसपैठिया भारतीय सीमा में प्रवेश (Pakistani infiltrator enters Indian border) करने का प्रयास कर रहा था। जब उसे जवानों ने रोकने का कोशिश की तो वह आगे बढ़ने लगा।


यह भी देखें


उसके पास पाकिस्तानी मुद्रा मिली

इस दौरान बीएसएफ जवानों ने उसे ढेर कर दिया। उसके पास कुछ पाकिस्तानी मुद्रा, सिगरेट का पैकेट और कुछ अन्य सामान (Pakistani currency, cigarette packet and some other items) मिला है। मामले को लेकर केसरीसिंहपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।


पाकिस्तानी नागरिक काले रंग के पठानी सूट में
बताया जा रहा है कि यह घटना केसरीसिंहपुर क्षेत्र के गांव 1X की (The incident took place in village 1X of Kesrisinghpur area.) है। जहां रात के समय जवान गश्त कर रहे थे। इसी समय एक काले रंग के पठानी सूट में एक व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करने लगा। जब उसे रोका तो उसने अनसुना कर दिया। जिससे जवानों को फायरिंग करना पड़ा। वहीं मामले को लेकर केसरीसिंहपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।


यह भी पढ़ें

  1. आरपीएससी ने वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के लिए जारी किए प्रवेश पत्र, 28 दिसंबर से परीक्षा
  2.  राजस्थान में बीमार नौंवी कुरजां की भी मौत, फलोदी से जैसलमेर तक हाई अलर्ट
Exit mobile version