उपचुनाव और दीपावली से पहले भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों दी एक और बड़़ी सौगात

दीपों के त्योहार से पहले राज्य कर्मचारियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। राजस्थान सरकार के इस कदम से सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से 53 प्रतिशत हो गया है। दीपावली से पहले भजनलाल सरकार द्वारा किए गए इस फैसले से कुल करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। सरकार ने द्वारा दिवाली से पहले 30 अक्टूबर तक वेतन भुगतान करने का निर्णय लिया है।

जयपुर। राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-election) से पहले भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। भजनलाल सरकार (bhajanlal government) ने दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है।


यह भी देखें


महंगाई भत्ता 50 से 53 प्रतिशत हो गया

दीपों के त्योहार से पहले राज्य कर्मचारियों (state employees) के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के इस कदम से सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से 53 प्रतिशत हो गया है। दीपावली से पहले भजनलाल सरकार द्वारा किए गए इस फैसले से कुल करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स (Government Employees, Pensioners and Family Pensioners) को फायदा मिलेगा। सरकार ने द्वारा दिवाली से पहले 30 अक्टूबर तक वेतन भुगतान (salary payment) करने का निर्णय लिया है।


डीए का गत एक जुलाई से मिलेगा फायदा
सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स का डीए का गत एक जुलाई से फायदा मिलेगा। इसी के तहत 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े डीए की राशि जीपीएफ में (DA amount in GPF) जमा करवाई जाएगी। जबकि बढ़े हुए डीए का नकद लाभ 1 नवंबर से मिलेगा। ये कर्मचारियों को नवंबर की दिसंबर में देय वेतन में जुडक़र प्राप्त हो सकेगा।


पहले दी थी ये बड़ी सौगात
इससे पहले भजनलाल सरकार ने अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों (subordinate ministerial staff) को बड़ी सौगात दी थी। सीएम भजनलाल शर्मा ने अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड पे 600 रुपए बढ़ाने का ऐलान कर इन्हें दीपावली का बड़ा तोहफा दिया था। अब अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियो कर्मचारियों का ग्रेड पे 6000 से बढकऱ 6600 रुपए हो गया है। इसका कार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, निती निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क, एसीबी विभाग (Personnel, Excise, Home, Planning, General Administration, Policy Making, Information and Public Relations, ACB Department) में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।


यह भी पढ़ें

  1. इस्तीफे, भितरघात की धमकी और बगावत, टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में मचा घमासान
  2. वित्त विभाग के अजब कारनामे, जिंदा तरस रहे, मरे हुए के खातों में जा रही पेंशन

Related Articles

Back to top button