Rajasthan Assembly: पूरक प्रश्न पर नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बढ़ी बहस, कांग्रेस ने वॉकआउट किया

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बिजली से जुड़े एक सवाल पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने यह कहते हुए अनुमति देने से मना कर दिया कि यह एक विधानसभा का सवाल है इसलिए इस पर आपका पूरक प्रश्न नहीं बनता। प्रांत का प्रश्न होता तो आप पूछते। जूली ने इसका विरोध किया तो देवनानी तैश में आ गए। देवानानी ने कहा कि मैं आपको जितना कॉपरेट कर रहा हूं आप लोग गलत फायदा उठा रहे हो। मैं आपको 3 बार पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति दे चुका हूं। इस पर जूली बिफर गए और बोले कि आप सवाल पूछने की अनुमति देकर हम पर कोई अहसान नहीं कर रहे हो, यह विपक्ष का हक है। लेकिन स्पीकर ने अनुमति देने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया और अगला सवाल पुकार दिया। जूली ने इसका विरोध किया और कांग्रेस के विधायक जूली के समर्थन में अपनी सीटों से खड़े होकर वेल की तरफ आ गए।

जयपुर। विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और स्पीकर वासुदेव देवनानी के बीच जोरदार बहस हो गई। जूली प्रश्नकाल में बिजली से जुड़े एक सवाल पर पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे। स्पीकर ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद कांग्रेस विधायक विरोध करते हुए वेल में आ गए और हंगामे और नारेबाजी के बाद वॉकआउट कर दिया।


यह भी देखें


प्रश्नकाल के दौरान जबरदस्त हंगामा

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बिजली से जुड़े एक सवाल पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने यह कहते हुए अनुमति देने से मना कर दिया कि यह एक विधानसभा का सवाल है इसलिए इस पर आपका पूरक प्रश्न नहीं बनता। प्रांत का प्रश्न होता तो आप पूछते। जूली ने इसका विरोध किया तो देवनानी तैश में आ गए। देवानानी ने कहा कि मैं आपको जितना कॉपरेट कर रहा हूं आप लोग गलत फायदा उठा रहे हो। मैं आपको 3 बार पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति दे चुका हूं। इस पर जूली बिफर गए और बोले कि आप सवाल पूछने की अनुमति देकर हम पर कोई अहसान नहीं कर रहे हो, यह विपक्ष का हक है। लेकिन स्पीकर ने अनुमति देने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया और अगला सवाल पुकार दिया। जूली ने इसका विरोध किया और कांग्रेस के विधायक जूली के समर्थन में अपनी सीटों से खड़े होकर वेल की तरफ आ गए।


हंगामा और नारेबाजी
स्पीकर इस पर आगबबूला हो गए। उन्होंने प्रतिपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि आप आगे मुझसे मदद की कोई उम्मीद मत करना, आप आसन को इस तरह से डिक्टेट नहीं कर सकते। देवनानी ने तल्ख लहजे में कहा- मुझे कठोर कार्रवाई के लिए मजबूर मत करिए लेकिन प्रतिपक्ष के विधायक विरोध करते हुए वेल में उतर गए और फिर हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई।


कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया
देवानानी ने नेता प्रतिपक्ष को चेताते हुए कहा कि आप अपनी सीटों पर चले जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में भी आखिरी में गड़बड़ हुई थी। आज भी आखिरी दिन है मुझे मजबूर मत करो कि आप लोगों को बाहर भिजवाना पड़े लेकिन प्रतिपक्ष की नारेबाजी नहीं रुकी। इस पर देवनानी ने बोला- अध्यक्ष क्या होता है यह रूलिंग करके आपको बताऊंगा। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।


यह भी पढ़ें

  1. 30 मार्च को क्यों मनाया जाता है राजस्थान दिवस ? किन शहरों में होंगे भव्य कार्यक्रम
  2. राजस्थान में 12वीं कॉमर्स का बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पेपर दोबारा होगा, नई तिथि शीघ्र होगी घोषित

Related Articles

Back to top button