Holiday : 21 मार्च को रहेगा अवकाश, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद, आदेश जारी

जयपुर जिले में इस बार 21 मार्च (शुक्रवार ) का अवकाश रहेगा। इसके बाद 22 मार्च शनिवार और 23 मार्च का रविवार है। ऐसे में इस बार जयपुर जिले में लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि 21 मार्च को जयपुर जिले में शीतलाष्टमी का अवकाश जिला कलक्टर की ओर से घोषित किया हुआ है। ऐसे में जयपुर जिले में तीन दिन तक लगातार अवकाश मनाने का मौका मिलेगा।

जयपुर। कल यानी 21 मार्च को अवकाश रहेगा। इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 21 मार्च को शुक्रवार होने के कारण कई सरकारी दफ्तरों में कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों को लम्बा वीकेंड भी मिलेगा।


यह भी देखें


जयपुर जिले में लगातार तीन दिन का अवकाश

जयपुर जिले में इस बार 21 मार्च (शुक्रवार ) का अवकाश रहेगा। इसके बाद 22 मार्च शनिवार और 23 मार्च का रविवार है। ऐसे में इस बार जयपुर जिले में लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि 21 मार्च को जयपुर जिले में शीतलाष्टमी का अवकाश जिला कलक्टर की ओर से घोषित किया हुआ है। ऐसे में जयपुर जिले में तीन दिन तक लगातार अवकाश मनाने का मौका मिलेगा।


21 मार्च को शीतलाष्टमी का अवकाश घोषित
जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने गत 27 नवम्बर को इस संबंध में आदेश जारी किए थे। इसमें जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश के तहत 21 मार्च को शीतलाष्टमी का भी अवकाश घोषित किया गया था। यह अवकाश शीतला अष्टमी के दिन जयपुर के चाकसू में लगने वाले मेले के लिए घोषित किया गया है।


यह भी पढ़ें

  1. IPL 2025 के शुरू होने से पहले ही फलोदी सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कौनसी टीम बनेगी विजेता
  2. कोचिंग केन्द्रों पर नियंत्रण के लिए विधानसभा में बिल पेश, नियम तोड़े तो पंजीकरण होगा रद्द

Related Articles

Back to top button