Excise Department: लंबे समय बाद मार्च से पहले 7 हजार से ज्यादा दुकानों का सेटलमेंट, सरकारी खजाने में राजस्व बढ़ा
आबकारी विभाग सरकारी राजस्व में अहम योगदान देने वाला मुख्य विभाग है। फरवरी और मार्च माह में विभाग को दुकानों के सेटलमेंट से कोरोड़ों रुपये का राजस्व मिलता है। लेकिन बिते कुछ सालों से आबकारी विभाग दुकान सेटलमेंट में फेल हो रहा था। लेकिन इस साल आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते के निर्देशन में विभाग ने मार्च माह से पहले ही 7 हजार 200 से ज्यादा दुकानों का सेटलमेंट पूरा कर लिया है। जो की विभाग का एक बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे सरकारी खजाने में राजस्व तो बढ़ा है। साथ ही दुकानों का सेटलमेंट भी लगभग पूरा हो गया है।

करन तिवारी/जयपुर। राजस्थान सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में आबकारी विभाग मुख्य विभाग है। आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते के निर्देशन में इस साल आबकारी विभाग ने सेटलमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसके कारण राजस्थान में लंबे समय के बाद विभाग 7 हजार 200 से ज्यादा दुकानों का सेटलमेंट कर सका है। देखिए एक खास रिपोर्ट
यह भी देखें
सरकारी खजाने में राजस्व बढ़ा
आबकारी विभाग सरकारी राजस्व में अहम योगदान देने वाला मुख्य विभाग है। फरवरी और मार्च माह में विभाग को दुकानों के सेटलमेंट से कोरोड़ों रुपये का राजस्व मिलता है। लेकिन बिते कुछ सालों से आबकारी विभाग दुकान सेटलमेंट में फेल हो रहा था। लेकिन इस साल आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते के निर्देशन में विभाग ने मार्च माह से पहले ही 7 हजार 200 से ज्यादा दुकानों का सेटलमेंट पूरा कर लिया है। जो की विभाग का एक बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे सरकारी खजाने में राजस्व तो बढ़ा है। साथ ही दुकानों का सेटलमेंट भी लगभग पूरा हो गया है।
पाॉलिसी में कई अहम बदलाव
आबकारी विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना हैं कि इस साल पाॉलिसी में कई अहम बदलाव किए गए है। जिससे मदिरा ठेकेदारों को दोबारा इस व्यवसाय में आने का मौका मिला है। वहीं दूसरी और आबकारी आयुक्त के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षकों ने दिन रात मेहनत कर सेटलमेंट को पूरा करने में काम किया है। जिससे कहां जा सकता है कि जल्द ही सारी दुकानों का सेटलमेंट किया जा सकेगा।
दुकानों का 96 % से ज्यादा सेटलमेंट
आबकारी विभाग में हुए दुकानों के सेटलमेंटो से कहां जा सकता है की विभाग ने लंबे समय के बाद दुकानों का 96 % से ज्यादा सेटलमेंट करा है। वहीं अधिकारियों का कहना है की विभाग के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा है। ऐेसे में सीएम के निर्देशन और आयुक्त के नेतृत्व में विभाग ने सेटेलमेंट में लगातार आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें