Rajasthan Assembly: बजट सत्र का अंतिम दिन आज, कोचिंग सेंटर बिल पर चर्चा, धर्म परिवर्तन रोकने वाला विधेयक अटका
राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि बजट सत्र 28 मार्च तक चल सकता है लेकिन अब यह सत्र 24 मार्च को ही पूरा हो रहा है। आज मौजूदा सत्र के अंतिम दिन सरकार 3 विधेयकों पर सदन में चर्चा करवाएगी। इनमें दो निरसन विधेयक हैं और तीसरा विधेयक कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के लिए है। यह सबसे अहम विधेयक माना जा रहा है। इससे पहले सरकार के दो बड़े बिल सदन ने प्रवर समिति को लौटा दिए, इसमें भूजल संरक्षण विधेयक व बसे जुड़ा विधेयक शामिल है।

जयपुर। आज राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र का अंतिम दिन है। आज कोचिंग सेंटर्स को लेकर सदन में रखे गए विधेयक पर बहस होगी। वहीं इसी सत्र में जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए लाए गए विधेयक पर भी सदन में बहस नहीं हो सकी। इसके अलावा दो अन्य विधेयक सरकार इस सत्र में पारित नहीं करवा पाई और उन्हें प्रवर समिति को भेजना पड़ा।
यह भी देखें
3 विधेयकों पर सदन में चर्चा
राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि बजट सत्र 28 मार्च तक चल सकता है लेकिन अब यह सत्र 24 मार्च को ही पूरा हो रहा है। आज मौजूदा सत्र के अंतिम दिन सरकार 3 विधेयकों पर सदन में चर्चा करवाएगी। इनमें दो निरसन विधेयक हैं और तीसरा विधेयक कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के लिए है। यह सबसे अहम विधेयक माना जा रहा है। इससे पहले सरकार के दो बड़े बिल सदन ने प्रवर समिति को लौटा दिए, इसमें भूजल संरक्षण विधेयक व बसे जुड़ा विधेयक शामिल है।
सदन में कुल 12 बिल पेश किए गए
जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ सरकार ने बजट की शुरुआत में जो बिल सदन में पेश किया था उस पर चर्चा नहीं हुई। इसलिए अब अगले सत्र में ही इस बिल पर चर्चा संभव होगी। प्रदेश में बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था। पूरे सत्र में आज का दिन मिलाकर कुल 24 बैठकें हुई हैं। इस दौरान सरकार की तरफ से सदन में कुल 12 बिल पेश किए गए, इनमें से दो बिल प्रवर समिति को भेज दिए गए।
अब तबादलों की बारी
बजट सत्र खत्म होने के बाद सरकार अफरशाही में कुछ फेरबदल कर सकती है। इसमें स्टेट सर्विसेज से लेकर आईएएस स्तर तक के लिए कुछ तबादला सूची जारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें