Teachers Transfer:शिक्षकों के ट्रांसफर पर मंत्री मदन दिलावर के बयान से मची हलचल! बोले- कोई बड़ा मुद्दा नहीं

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षकों को उस वक्त झटका लगा, जब शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि शिक्षकों का चयन जिलों के अंदर ही होता है। उन्हें उसी जिले में रहना पड़ता है। इस हिसाब से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की मांग नियमानुसार गलत है। इस बयान के बाद प्रदेशभर के थर्ड ग्रेड शिक्षकों का विरोध जारी है। मंत्री के बयान के अगले ही दिन शिक्षा विभाग ने 49 कार्मिकों के प्रतिनियुक्ति (deputation of personnel) आदेश जारी कर दिए। जिनमें से 37 तृतीय श्रेणी शिक्षक है।

जयपुर। शिक्षक तबादलों को लेकर मंत्री दिलावर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक तबादला कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। यह एक सतत प्रक्रिया है। विभाग यह तय करता है कि किस स्थान पर किसे काम में लेना है। वहीं अन्य विभागों में हो रहे तबादलों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में उपचुनावों से पहले कोई तबादला नहीं होगा। बाकी मुख्यमंत्री से चर्चा कर तय करेंगे।


यह भी देखें


कभी आगे तो कभी पीछे बढ़ना पड़ता है

वहीं शिक्षकों के तबादला सूची (teachers transfer list) वापिस लेने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने कहा कि ‘कभी-कभी संशोधन करना पड़ता है’। ‘कभी आगे तो कभी पीछे बढ़ना पड़ता है’। परिवारवाद पर भी बयान दिया कि ‘पूरा देश ही हमारा परिवार है’। थर्ड ग्रेड शिक्षक के तबादलों (Third grade teacher transfers) पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री जो निर्णय लेंगे वो होगा।


49 कार्मिकों के प्रतिनियुक्ति आदेश होने की खबर
शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर अभी तक कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी एक दिन पहले साफ तौर पर कहा कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं होंगे। इसके बाद शिक्षा विभाग (education department) में हलचल बढ़ गई है। हालिया खबरों के मुताबिक, इसी बीच 49 कार्मिकों के प्रतिनियुक्ति आदेश होने की खबर है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी (Education Director Ashish Modi) ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर 49 कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति की है। इसमें 32 कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल के कार्यालयों में की गई है। इसमें सभी अलग-अलग ग्रेड के शिक्षक हैं। आदेश में कहा गया है कि एक वर्ष के लिए इन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति (deputation of teachers) की गई है। इसी तरह एक अन्य आदेश में साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग (Literacy and Continuing Education Department) में 17 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।


शिक्षा मंत्री ने दिया था ये बयान
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षकों को उस वक्त झटका लगा, जब शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि शिक्षकों का चयन जिलों के अंदर ही होता है। उन्हें उसी जिले में रहना पड़ता है। इस हिसाब से थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की मांग नियमानुसार गलत है। इस बयान के बाद प्रदेशभर के थर्ड ग्रेड शिक्षकों का विरोध जारी है। मंत्री के बयान के अगले ही दिन शिक्षा विभाग ने 49 कार्मिकों के प्रतिनियुक्ति (deputation of personnel) आदेश जारी कर दिए। जिनमें से 37 तृतीय श्रेणी शिक्षक है।


यह भी पढ़ें

  1. उपचुनाव से पहले पीएम मोदी आएंगें जयपुर,देंगे बड़ी खुशखबरी
  2. प्रतियोगी परीक्षा-2022 के पेपर लीक मामले में एसओजी की कार्रवाई, 17 आरोपी रिमांड पर

Related Articles

Back to top button