Rajasthan News: स्थापना दिवस पर घर-घर पहुंचेगी भाजपा, पार्टी का झंडा लगाएंगे, होंगें कई कार्यक्रम

देश में भले ही चुनाव नहीं हैं लेकिन भाजपा घर-घर तक पहुंचकर लोगों से जीवंत संपर्क की तैयारी में है। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे और पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही बूथ से जिला स्तर तक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जहां मीसाबंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने संभाग स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। देशभर में 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राज्यों की इकाइयों को विभिन्न कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में राजस्थान में भी बीजेपी की ओर से पार्टी का स्थापना दिवस व्यापक रूप से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी की ओर से प्रदेश में बूथ स्तर तक कई कार्यक्रम आयेाजित किए जाएंगे, जिसके लिए संभाग प्रभारी तय किए गए हैं।

जयपुर। भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे और पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही बूथ से जिला स्तर तक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जहां मीसाबंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा।


यह भी देखें


मीसाबंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान

देश में भले ही चुनाव नहीं हैं लेकिन भाजपा घर-घर तक पहुंचकर लोगों से जीवंत संपर्क की तैयारी में है। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे और पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही बूथ से जिला स्तर तक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जहां मीसाबंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने संभाग स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। देशभर में 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राज्यों की इकाइयों को विभिन्न कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में राजस्थान में भी बीजेपी की ओर से पार्टी का स्थापना दिवस व्यापक रूप से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी की ओर से प्रदेश में बूथ स्तर तक कई कार्यक्रम आयेाजित किए जाएंगे, जिसके लिए संभाग प्रभारी तय किए गए हैं। वहीं जयपुर सहित जिलों में संयोजक और सह संयोजक तय किए जा रहे हैं ताकि पार्टी कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से अंजाम दिया जा सके।


6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी। इसके बाद से देश के राजनीतिक परिदृश्य में बीजेपी लगातार आगे बढ़ती जा रही है। आजादी के बाद ऐसा लगने लगा कि देश को कांग्रेस के भरोसे छोड़ा नहीं जा सकता। कांग्रेस के तुष्टीकारण को देखकर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। इसके बाद देश में आपातकाल लगा, जेल में ही विचार आया कि तानाशाही रवैये के कारण राजनीतिक शून्यता आने लगी है। सब पार्टियों ने जनता पार्टी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और इंदिरा गांधी को हराकर मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने। 1980 में जनता पार्टी का विघटन हुआ और 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई।


सातों संभागों में जिम्मेदारी दी
पार्टी की ओर से स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजन के लिए सातों संभागों के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व महापौर, पूर्व जिलाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ नेता राजेंद्र गहलोत को जयपुर, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता को अजमेर, विधायक बाबा बालकनाथ को बीकानेर संभाग, हेमंत विजयवर्गीय को उदयपुर, सुखबीर जोनपुरिया को भरतपुर, दशरथ सिंह शेखावत को जोधपुर तथा रविंद्र श्रीमाली को कोटा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जयपुर में शहर भाजपा की ओर से लक्ष्मीकांत पारीक को संयोजक, राजेश तांबी और अनुभव शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।


यह भी पढ़ें

  1. भर्ती परीक्षाओं की समीक्षा बैठक में सीएम ने की घोषणा- अब हर तीन महीने में लगेगा रोजगार मेला
  2. कजाकिस्तान में राजस्थान के 21 साल के MBBS स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, घर में मचा कोहराम

Related Articles

Back to top button