इस बार दो धनतेरस, बाजार में पिछले साल के मुकाबले डबल सेल, एक दिन में 2 हजार किलो चांदी का कारोबार
बाजार में पिछले दिनों सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई। लेकिन अब धनतेरस से ठीक पहले इनकी कीमतों में करेक्शन भी देखने को मिल रहा है। रिटर्न की बात करें तो बीते एक साल में सोने ने 33 प्रतिशत तो चांदी ने 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। ऐसे में निवेशकों का रुझान चांदी की तरफ भी बढ़ा है। पिछले साल धनतेरस पर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 61 हजार रुपये थी, जो अब 80 हजार क्रॉस कर चुकी है। वहीं, चांदी पिछली धनतेरस पर 70 हजार रुपये किलो बिक रही थी, जो इस बार एक लाख रुपये को पार कर चुकी है।

इस बार दो धनतेरस, बाजार में पिछले साल के मुकाबले डबल सेल, एक दिन में 2 हजार किलो चांदी का कारोबार
जयपुर। इस बार दो दिन धनतेरस का योग होने की वजह से बाजार में कारोबारियों में जबदस्त उत्साह (Tremendous enthusiasm among businessmen) है। इन दो दिनों में जयपुर में करीब 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है। धनतेरस पर चांदी की सबसे ज्यादा खरीद होती है। इसलिए करीब दो हजार किलो चांदी के सिक्के और नोट बाजार में बिकने के लिए तैयार हैं।
यह भी देखें
जयपुर में दो हजार किलो चांदी की बिक्री
आज धनतेरस है, जो बुधवार दोपहर तीन बजे तक रहेगी। इसके चलते बाजार में दो दिन जबरदस्त खरीदारी होगी। (Dhanteras double sale) सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदार आ रहे हैं। जयपुर में करीब दो हजार किलो चांदी की खपत (2 thousand kg silver traded in a day) धनतेरसत के मौके पर बताई जा रही है।
चांदी ने 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया
बाजार में पिछले दिनों सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी (Record rise in gold and silver prices) आई। लेकिन अब धनतेरस से ठीक पहले इनकी कीमतों में करेक्शन भी देखने को मिल रहा है। रिटर्न की बात करें तो बीते एक साल में सोने ने 33 प्रतिशत तो चांदी ने 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। ऐसे में निवेशकों का रुझान चांदी की तरफ (Investors trend towards silver) भी बढ़ा है। पिछले साल धनतेरस पर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 61 हजार रुपये थी, जो अब 80 हजार क्रॉस कर चुकी है। वहीं, चांदी पिछली धनतेरस पर 70 हजार रुपये किलो बिक रही थी, जो इस बार एक लाख रुपये को पार कर चुकी है।
इस बार करीब 40 प्रतिशत तक खरीद बढ़ी
इस बार बाजार में दो धनतेरस है। पिछले तीन दिनों से जयपुर के बाजार में जबरदस्त खरीद बढ़ी है। सबसे ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रॉनिक्स के मार्केट (electronics market) में देखने को मिल रही है। सोने- चांदी की कीमतों में भविष्य में कहीं भी मंदी नहीं दिख रही है। इसलिए निवेश के तौर पर और धनतेरस पर शुभता के प्रतीक के रूप में लोग खरीद कर रहे हैं। अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 40 प्रतिशत तक खरीद बढ़ेगी।
सोने-चांदी की शुद्धता की जांच करवाएं
बाजार में सोने और चांदी के आभूषणों की शुद्धता की जांच के लिए जयपुर में करीब 22 भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के हॉलमार्क सेंटर (Hallmark Center of Bureau of Indian Standards (BIS)) हैं। ये सेंटर जौहरी बाजार, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, वैशाली नगर, चांदपील बाजार, वीकेआई, झोटवाड़ा और एमआई रोड जैसे प्रमुख इलाकों में स्थित हैं। इन सेंटरों पर आप केवल 50 रुपये में अपनी ज्वैलरी या सोने-चांदी के किसी भी प्रकार के सामान की शुद्धता जांच(purity check of goods) सकते हैं।
यह भी पढ़ें