Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

इस बार 25 दिसम्बर से नहीं होंगे शीतकालीन अवकाश, इस दौरान रहेंगी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

winter holidays

winter holidays

जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस बार 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश (winter holidays) नहीं होंगे। हालांकि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अभी तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किए हैं, लेकिन इस दौरान स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ऐसे में 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश की कोई संभावना नजर नहीं आती है।


यह भी देखें


शीतकालीन अवकाश के दौरान अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने भी शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राजस्थान में सर्दियों को देखते हुए ही शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाएंगे। तभी से ही 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश को लेकर छात्रों-शिक्षकों के अलावा अभिभावकों में असमंजस(Confusion among students and teachers as well as parents) का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश के दौरान ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं रखी हैं, ऐसे में शीतकालीन अवकाश की उम्मीद 25 दिसम्बर से नजर नहीं आ रही है।


27 दिसम्बर तक स्कूलों में होंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा विभाग(Secondary Education Department) ने मंगलवार को राज्य स्तर पर होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। ये अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं (half yearly examinations) 12 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक आयोजित होंगी। इसमें 26 दिसम्बर व 27 दिसम्बर को दोनों पारियों में कक्षा नौ से बारहवीं तक परीक्षाएं रखी गई हैं।


टाइम टेबल में एक शर्त भी लगाई
हालांकि शिक्षा विभाग ने 26 व 27 दिसम्बर को परीक्षाओं का आयोजन किया है। लेकिन टाइम टेबल में एक शर्त भी लगाई है कि यदि किसी कारणवश राज्य सरकार द्वारा परीक्षा अवधि में अवकाश घोषित किया जाता है तो उन दिनों की परीक्षाएं परीक्षा समाप्ति की तिथि के बाद अग्रिम कार्य दिवस वाली तिथि में करवाई जाएगी।


यह भी पढ़ें

  1. फ्लाइट लेट होने पर एयरलाइन कंपनियों को देनी होगी यात्रियों को सुविधा, DGCA ने जारी किए निर्देश
  2. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार का विवाद सड़क पर आया, हंगामा और पथराव
Exit mobile version