Tonk News : धर्मस्थलों को खोदने का कोई अंत नहीं, मुद्दों से ध्यान भटकाकर तनाव पैदा कर रही है सरकार : पायलट

Tonk: There is no end to digging religious place, government is creating tension by diverting attention: Pilot, Tonk News : धर्मस्थलों को खोदने का कोई अंत नहीं, मुद्दों से ध्यान भटकाकर तनाव पैदा कर रही है सरकार : पायलट, Tonk News: There is no end to digging religious places, government is creating tension by diverting attention from issues: Pilot, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट, Congress National General Secretary and Tonk MLA Sachin Pilot, किसानों की मांगों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं , No attention to farmers' demands and issues like unemployment, भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप, BJP accused of doing politics of polarization, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव परिणाम, Assembly by-election results in Maharashtra, Haryana and Rajasthan,

टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट(Congress National General Secretary and Tonk MLA Sachin Pilot) ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे की शुरुआत में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। पंचायत समिति बरौनी से दौरे की शुरुआत करते हुए उन्होंने मंच से राज्य और केंद्र सरकार को जमकर घेरा।


यह भी देखें


किसानों की मांगों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं

पायलट ने कहा कि सरकार का पहला साल जनता की उम्मीदों और वादों को पूरा करने के लिए होता है लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की मांगों और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं (No attention to farmers’ demands and issues like unemployment) दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे पर ईआरसीपी को लेकर कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकारें होने के बावजूद इस प्रोजेक्ट पर कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को लेकर कोई डॉक्यूमेंट जनता के सामने नहीं रखा गया। सरकार किसानों के आंदोलन का हल निकालने में नाकाम रही है लेकिन मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों पर सुर्खियां बनाने में सबसे तेज है।


भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप
पायलट ने धार्मिक स्थलों से जुड़े मामलों पर तनाव बढ़ने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि संसद ने 1991 में धार्मिक स्थलों की यथास्थिति बनाए रखने का कानून पारित किया था, लेकिन आज लोअर कोर्ट्स में ऐसे मुद्दे उभर रहे हैं, जिनसे बेवजह तनाव पैदा हो रहा है। उन्होंने संभल और अजमेर जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप (BJP accused of doing politics of polarization) लगाया। उन्होंने कहा कि लोगों को बांटने वाली ताकतों से हमे परहेज करना होगा। राहुल जी और प्रियंका जी को संभल जाने से रोका गया, वे मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया। भाजपा की राजनीति ध्रुवीकरण पर टिकी हुई है। भाजपा के लोग हमेशा कुछ ना कुछ सुलगाने की कोशिश करते रहते हैं। अगर आप देश में यह मुहिम छेड़ दें कि हमें धर्मस्थलों या मकानों को खोदना है और उसके नीचे क्या निकलेगा, यह देखना है तो इसका कोई अंत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को बांटने वाली ताकतों से बचने की जरूरत है।


पार्टी को अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरूरत
महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव परिणाम (Assembly by-election results in Maharashtra, Haryana and Rajasthan) पर पायलट ने कहा कि यह परिणाम बिल्कुल चौंकाने वाले थे। राजस्थान में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, यहां हम केवल एक ही सीट जीत पाए। पार्टी जब चुनाव जीतती है तो उसका श्रेय सब लेते हैं आज अगर हम जीत नहीं पाए तो उसकी जिम्मेदारी भी सभी लोगों की है । उन्होंने कहा कि पार्टी को अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दौसा में हम जीत हासिल करने में कामयाब रहे, लेकिन अन्य जगह परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे।


यह भी पढ़ें

  1. सफाई कर्मियों की नौकरी का मामला, 23,820 पदों पर भर्ती हुई निरस्त; अभ्यर्थियों में नाराजगी
  2. राजस्थान में आज से बढ़ेगी सर्दी, सर्द हवा के कारण 2 से 3 डिग्री कम हो सकता है तापमान

Related Articles

Back to top button