जयपुर। रेलवे की ओर से महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन(Special trains will be operated for Maha Kumbh Mela) किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09609 उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल उदयपुर सिटी से 19 जनवरी 2025 को 13 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20. 55 बजे आगमन व 21.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21 बजे धनबाद पहुंचेगी।
यह भी देखें
कई स्टेशनों पर करेगी ठहराव
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09610 धनबाद-उदयपुर सिटी रेलसेवा (Dhanbad-Udaipur City Railway Service) धनबाद से 20 जनवरी को 23 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 1. 30 बजे आगमन व 1. 40 बजे प्रस्थान कर 9. 40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
बाड़मेर-बरौनी स्पेशल
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04811 बाड़मेर-बरौनी स्पेशल (Barmer-Barauni Special) बाड़मेर से 19 जनवरी को 17. 30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 3. 30 बजे आगमन व 3. 40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 9 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04812 बरौनी-बाड़मेर रेलसेवा बरोनी से 21 जनवरी को 10. 55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 13.30 बजे आगमन व 13.40 बजे प्रस्थान कर 23 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। मार्ग में बलोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें