October Holidays: अक्टूबर में छुट्टियों का खजाना, स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर इतने दिन रहेंगे बंद

राजस्थान में इस माह में कुल 10 दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। आपको बता दें कि इन छुट्टियों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार भी शामिल हैं। राजस्थान सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, 2,3,11,12 और 31 अक्टूबर को पांच पब्लिक हॉलिडे मिलने वाले हैं। इनमें 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

जयपुर। अक्टूबर (October) माह शुरू होने को है। इस माह में छुट्टियां (Holidays) भर-भर कर मिलने वाली है। यह इसलिए क्योंकि अक्टूबर माह कई त्योहार पड़ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से विजय दशमी और दिवाली (Vijay Dashami and Diwali) का त्योहार शामिल है। ऐसे में इस महीने बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग दिन पड़ रही हैं।


यह भी देखें


छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें

राजस्थान में इस माह में कुल 10 दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर (School-college, bank, government office) बंद रहेंगे। ऐसे में अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। आपको बता दें कि इन छुट्टियों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार भी शामिल हैं। राजस्थान सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, 2,3,11,12 और 31 अक्टूबर को पांच पब्लिक हॉलिडे (public holiday) मिलने वाले हैं। इनमें 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।


अक्टूबर माह में इन तारीखों को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) से छुट्टियों की शुरुआत हो जाएगी। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है। बैंक, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं। राजस्थान में 3 अक्टूबर को नवरात्रि स्थापना एवं महाराजा अग्रसेन जयंती (Maharaja Agrasen Jayanti) का अवकाश रहेगा। इसके बाद 11 को दुर्गा अष्टमी, 12 को विजयादशमी और अंत में 31 अक्टूबर को दिवाली के त्योहार की छुट्टी रहेगी। इस तरह से अक्टूबर माह में वीकेंड को छोड़कर कुल 5 दिनों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।


ऐसे कर सकते हैं लगातार 4 दिनों की छुट्टी का प्लान
गौरतलब है कि 11 और 12 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जबकि 13 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे में लगातार 3 छुट्टियां आपकी कहीं नहीं जाने वाली। अगर आप 11 अक्टूबर से पहले या 13 अक्टूबर के बाद एक दिन की छुट्टी लेते हैं तो आपके पास कुल 4 लगातार दिनों की छुट्टी हो सकती है। इसके बाद आप कहीं घूमने का बढ़िया प्लान (great travel plan) बना सकते हैं।


यह भी पढ़ें

  1.  एक पकड़ने गए, चार मिले, फिर भी नहीं थम रहे पैंथर के हमले,अब पुजारी को बनाया निवाला
  2. जयपुर जेल से शूट हुआ था गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू, कोर्ट के आदेश पर FIR,जानें पूरा मामला

Related Articles

Back to top button