Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Valentine Week : वेलेंटाइन डे से पहले दोगुना तक महंगा हुआ गुलाब, जयपुर में लव बर्ड मायूस

Valentine Week

Valentine Week

जयपुर। वेलेंटाइन डे वीक के साथ ही गुलाब डेढ़ से दो गुना तक महंगा हो गया है। बाजार में गुलाब की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। 15-20 दिन पहले जो गुलाब 15 रुपए तक बिक रहा था, वही गुलाब अब 25 से 30 रुपए तक बिक रहा है। खासकर बेंगलुरु और पुणे से आने वाले गुलाब की मांग बढ़ी है, जिससे इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।


यह भी देखें


जयपुर में आ रहे रोजाना एक से डेढ़ लाख गुलाब

जयपुर शहर में 95 फीसदी गुलाब बेंगलुरु व पुणे से आ रहे हैं। इन दिनों वेलेंटाइन डे को लेकर बेंगलुरु व पुणे से गुलाब विदेशों में एक्सपोर्ट हो रहा है। फूल विक्रेताओं के अनुसार, एक से 15 फरवरी तक गुलाब विदेशों में एक्सपोर्ट होता है, खासकर दुबई, श्रीलंका, वर्मा जैसे पड़ोसी देशों में गुलाब जा रहा है। इसका असर गुलाब की कीमतों पर पड़ा है, जिससे गुलाब 25 से 30 रुपए में बिक रहा है। इस जानकारी के बाद से लड़के लड़कियों में थोड़ी सी मायूसी छा गई है। शहर में रोजाना एक से डेढ़ लाख गुलाब आ रहे हैं।


देशी गुलाब की खपत भी बढ़ी
वेलेंटाइन डे वीक के साथ ही शादी-ब्याह का सीजन होने से देशी गुलाब भी शहर में खूब बिक रहा है। इनदिनों शहर में देशी गुलाब की खपत भी बढ़ी है, जयपुर में देशी गुलाब जमवारामगढ़, चौमूं सहित जयपुर के आस-पास के कस्बों के अलावा टोंक व कोटा आदि जगहों से आ रहा है। फूल विक्रेताओं के अनुसार, शहर में एक हजार से अधिक फूलों की दुकानें है, जिन पर रोजाना 150 से 200 क्विंटल फूलों की खपत हो रही है।


15 फरवरी तक एक्सपोर्ट
फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल माली का कहना है कि एक से 15 फरवरी तक के लिए गुलाब का एक्सपोर्ट खुल जाता है। बेंगलुरु और पुणे से विदेशों में गुलाब जाता है, जिसके कारण फूल दो-गुना तक महंगे हो गए हैं। इन दिनों देशी गुलाब की खपत भी बढ़ जाती है, शहर में रोजाना 200 क्विंटल गुलाब व गेंदा की खपत हो रही है।

यह भी पढ़ें

  1. विधायक गोपाल शर्मा की टिप्पणी पर भड़के पायलट, कहा- बेबुनियाद बयान के लिए जनता से माफी मांगे भाजपा
  2. आज न्याय हुआ है: AAP और अरविंद केजरीवाल की हार पर बोले कुमार विश्वास
Exit mobile version