जैसलमेर में फूटी जलधारा तो अब जोधपुर में ट्यूबवेल ने उगली आग, बदबू आने पर जलाई थी आग

जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि कल बावड़ी में कोई पुराना बोरवेल था जो 20-25 सालों से बंद था । उसके अंदर से ज्वलनशील गैस निकालने की बात सामने आई । जब यह बात सामने आई तो प्रशासन की तरफ से उपखंड अधिकारी को मौके पर भेजा गया और वहां पर बोरवेल बंद करवाया गया । आवश्यक पुलिस जाता भी तैनात किया गया । आज वहां पर जियोलॉजिस्ट को मौके पर भेजा गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई है ।

जोधपुर। राजस्थान के जैसलमेर में फूटी जलधारा के बाद अब जोधपुर के बावड़ी में करीब पच्चीस सालों से बंद पांच सौ फीट गहरी ट्यूबवेल से अचानक ज्वलनशील गैस निकलने से हड़कंप मच गया। दो दिन पहले बंद ट्यूबवेल को चालू कर साफ करने के बाद पम्प डाला गया तो डेढ घण्टे चलने पर पानी के साथ गैस की बदबू आने पर ट्यूबवेल बंद किया गया। इसके बाद तमाम अधिकारियों को मौके पर भिजवाया गया ।


यह भी देखें


ट्यूबवेल को बंद करने के निर्देश

तिली से जलाया तो बोरवेल से निकली गैस जलने पर आग का गुबार उठने लगा। क्षेत्र के अन्नाराम देवड़ा के खेत पर हुई घटना के बाद देखने वालों का तांता लग गया। इस बीच सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने घटना स्थल का जायजा लेकर पूरी जानकारी ली। इस ट्यूबवेल को पूरी तरह से ढंक कर बंद रखने के निर्देश दिए।


मामले की होगी जांच
उपखंड अधिकारी ने लोगों से अपील की ट्यूबवेल के आसपास कोई नहीं जाए और ट्यूबवेल को खोल कर देखने का प्रयास बिलकुल नहीं करे। आसपास रहने वालों को भी पूरी तरह से नजर रखने के लिए कहा गया। उपखंड अधिकारी ने बताया की बंद ट्यूबवेल से पानी के साथ निकलने वाली ज्वलनशील गैस की जांच कराएंगे।


जियोलॉजिस्ट को मौके पर भेजा
इसको लेकर के जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि कल बावड़ी में कोई पुराना बोरवेल था जो 20-25 सालों से बंद था । उसके अंदर से ज्वलनशील गैस निकालने की बात सामने आई । जब यह बात सामने आई तो प्रशासन की तरफ से उपखंड अधिकारी को मौके पर भेजा गया और वहां पर बोरवेल बंद करवाया गया । आवश्यक पुलिस जाता भी तैनात किया गया । आज वहां पर जियोलॉजिस्ट को मौके पर भेजा गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई है ।


यह भी पढ़ें

  1. महाकुंभ में जारी होगी हिंदू आचार संहिता: दिन में विवाह, महिलाएं कर सकेंगी यज्ञ
  2. 1 से 10 जनवरी के बीच होंगे तबादले! शिक्षा विभाग में क्यों नहीं हटा बैन? जानें पूरी जानकारी

Related Articles

Back to top button