Weather News: मावठ की दस्तक से जयपुर में छाए बादल; कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ लगातार एक के बाद एक सक्रिय होंगे। इसमें एक पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से एक्टिव हो गया है। इसके असर से राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी संभाग, खास तौर पर बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग में इस सिस्टम के असर से आज बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर वर्षा भी हो सकती है। इसके बाद 26 से 27 सितंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। ये इंटेंस सिस्टम होगा, जिसका असर 26 दिसंबर से ही उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। हालांकि सीमावर्ती क्षेत्र में इसका असर कम देखने को मिलेगा। फिलहाल अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है और अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। प्रदेश में आज कई स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
जयपुर। राजस्थान में आज से मावठ का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू में बारिश की चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी (Yellow alert issued for rain warning) कर दिया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि 2 बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में अगले कुछ दिन बारिश होने की संभावना है।
यह भी देखें
कहीं-कहीं मावठ होने की संभावना
राजस्थान में कल रात से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज राजस्थान के बीकानेर, भरतपुर, हनुमानगढ़, चुरू और जयपुर में कहीं-कहीं मावठ होने की संभावना (There is a possibility of Mavath at some places in Jaipur.) है। मौसम विभाग ने आज सुबह बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चुरू के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर वर्षा
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा (Radheshyam Sharma, Director of Jaipur Meteorological Center) का कहना है कि प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ लगातार एक के बाद एक सक्रिय होंगे। इसमें एक पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से एक्टिव हो गया है। इसके असर से राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी संभाग, खास तौर पर बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग में इस सिस्टम के असर से आज बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर वर्षा भी (It will be cloudy and rain at some places) हो सकती है।
कई स्थानों पर घना कोहरा
इसके बाद 26 से 27 सितंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। ये इंटेंस सिस्टम होगा, जिसका असर 26 दिसंबर से ही उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। हालांकि सीमावर्ती क्षेत्र में इसका असर कम देखने को मिलेगा। फिलहाल अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है और अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। प्रदेश में आज कई स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कोटा, बारां, नागौर और बीकानेर में आज घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है, लेकिन 28 दिसंबर से प्रदेश में कोहरे और तापमान में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें