Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Weather Update:राजस्थान में गलन भरी सर्दी,8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट:पारा औसत से नीचे आया

Weather Update

Weather Update

जयपुर। राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। बर्फीली हवाओं का दौर (round of icy winds) शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में बर्फ जमा देने वाली सर्दी जारी है। राजस्थान में मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा सीकर और चूरू रहे। मौसम विभाग का नया अपडेट है कि आगामी 2-3 दिन राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत लहर (कोल्ड-वेव) चलने की सम्भावना है। मौसम विभाग ने कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी (Meteorological Department issues yellow alert of cold wave) किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, फिलहाल 4-5 दिन इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।


यह भी देखें


प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाडमेर में दर्ज

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक-दो स्थानों पर अति शीतलहर व कहीं-कहीं शीतलहर (extreme cold wave and cold wave at some places) दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाडमेर में दर्ज किया गया। बाडमेर में तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सूबे में निम्नतम न्यूनतम तापमान माइनस1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया।


13 दिसम्बर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसम्बर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं अलवर, सिरोही में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में शीतलहर के प्रभाव से अधिकतर जिलों में रात के पारे में 5 डिग्री तक की गिरावट आई। 9 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर दौड़े सीएम भजनलाल, युवाओं के लिए कर दिए कई बड़े एलान
  2. मार्च के पहले हफ्ते में हो सकती हैं राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं, रीट बना कारण
Exit mobile version