Rajasthan News: विश्व पर्यटन दिवस आज, सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा ‘अतिथि देवो भव:’
पर्यटन विभाग एवं पर्यटक स्वागत केंद्र, जयपुर द्वारा जयपुर भ्रमण करने आने वाले देशी-विदेशी पावणों का प्रमुख स्मारक आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल पर माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पर्यटकों को राजस्थानी लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए इन स्मारकों पर लोक कलाकारों द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, बहरुपिया स्वांग, शहनाई वादन सहित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग (Department of Archeology and Museums), भारत पर्यटन कार्यालय (India Tourism Office), इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (Institute of Hotel Management), जयपुर और गाइड एसोसियेशन ((Jaipur and Guide Association)) के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी स्मारकों और संग्रहालयों में पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया।
यह भी देखें
पर्यटकों का स्वागत सत्कार
स्मारकों पर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों का स्वागत सत्कार मालाओं और तिलक लगाकर किया गया। इसके साथ ही विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage of Rajasthan) से रूबरू करवाया गया ,ताकि प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। पर्यटन विभाग एवं पर्यटक स्वागत केंद्र, जयपुर द्वारा जयपुर भ्रमण करने आने वाले देशी-विदेशी पावणों (domestic and foreign saints) का प्रमुख स्मारक आमेर महल, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल (Amer Palace, Hawa Mahal, Jantar Mantar and Albert Hall) पर माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पर्यटकों को राजस्थानी लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए इन स्मारकों पर लोक कलाकारों द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, बहरुपिया स्वांग, शहनाई वादन (Kachchi Ghodi dance, Kalbeliya dance, impersonation, Shehnai playing) सहित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स सम्मानित
‘टूरिज्म एण्ड पीस’ थीम (‘Tourism and Peace’ theme) कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक संध्या सजेगी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Chief Minister Diya Kumari) मुख्य अतिथि होंगी। RTDC जोधपुर के मारवाड़ हॉल (Marwar Hall) का वर्चुअल उद्घाटन होगा। सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स को सम्मानित किया जाएगा। परकोटे में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा ‘अतिथि देवो भव:’
इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाए दी। सीएम भजन लाल शर्मा ने x पर पोस्ट कर शुभकामना देते हुए कहा कि “विश्व पर्यटन दिवस’ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर एवं आतिथ्य परंपरा की अनूठी संगम स्थली राजस्थान विश्व के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक है। ‘अतिथि देवो भव:’ (‘Guests are like God:’) की पावन परंपरा को धारण किए हुए हमारे गौरवशाली प्रदेश में सभी पर्यटन प्रेमियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।”
दीया कुमारी ने दी शुभकामनाएं
वहीं इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! राजस्थान की समृद्ध विरासत (rich heritage), रंगीन संस्कृति और अद्भुत स्थलों का आनंद लें. रेगिस्तान की सुनहरी रेत (golden sands of the desert) से लेकर अद्भुत किलों (amazing forts) तक, हर कोने में बसा है अद्भुत इतिहास और कला का खजाना. आइए, विश्व पर्यटन दिवस के खास अवसर पर राजस्थान की धरोहरों को संरक्षित रखने का संकल्प लें.
यह भी पढ़ें