Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

कहां गई बेटिया: 14 दिन और 17 लड़कियां रहस्यमयी तरीके से लापता; बाजार,कोचिंग तो कोई खेत से गायब

Girls missing mysteriously

Girls missing mysteriously

बहराइच। यूपी में बेटियों पर ये कैसा संकट आ गया है। एक जिले से 14 दिन में 17 लड़कियां रहस्यमयी तरीके से लापता (Girls missing mysteriously) हो गईं। बाजार, कोचिंग तो कोई खेत से गायब है। यूपी के बहराइच में बीते दो सप्ताह (two weeks In Bahraich) में जिले के विभिन्न इलाकों से 14 किशोरियां और तीन युवतियां लापता हो गईं। घरवालों ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। बेटियों की तलाश की जा रही है।


यह भी देखें

बदलते मौसम में खांसी-जुकाम का बढ़ता खतरा, जानें इलाज के उपाय! | Health Tips | Seasonal Illness Alert


घास काटने गई, वापस नहीं लौटी

हरदी थाना के एक गांव निवासी महिला ने बताया बीते नौ नवंबर को उनकी 12 वर्षीय बेटी व बहन की 13 वर्षीय बेटी खेत पर उरद काटने गई थी। तभी से घर वापस नहीं लौटी। इसी क्षेत्र निवासी एक अन्य युवक ने नौ नवंबर को अपनी 15 वर्षीय बेटी को विनय गौतम, मटेरा निवासी युवक ने चार नवंबर को 15 वर्षीय बेटी के अहमद रजा पर ले जाने, रानीपुर निवासी युवक ने 12 नवंबर को 16 वर्षीय बेटी के घर से घास काटकर लौटकर वापस न (not to return after cutting grass from home) आने की जानकारी दी।


कोचिंग पढ़ने गई थी… फिर न लौटी
दरगाह शरीफ थाना के एक गांव निवासी युवक ने बताया चार नवंबर को 14 वर्षीय बेटी कोचिंग पढ़ने गई थी। जरवलरोड थाना निवासी एक युवक ने बताया गांव निवासी अखिलेश कुमार, रामानंद व उनकी पत्नी पांच नवंबर की रात उनकी 19 वर्षीय बेटी को अपने साथ ले गए। कैसरगंज कोतवाली (Kaiserganj Kotwali) निवासी युवक ने बताया 27 अक्तूबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी बाजार गई थी। अपने साथ तीन जोड़ी पायल, 46 हजार नकदी ले गई। इसी तरह मटेरा निवासी युवक के अनुसार उनकी 17 वर्षीय बेटी घर में कहासुनी होने के चलते चार नवंबर को घर से चली गई।


परिजन ने इन लोगों पर लगाए आरोप
मोतीपुर निवासी चंदा ने बताया दो नवंबर को उनकी 21 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई। मुर्तिहा कोतवाली (Murtiha Kotwali) के गांव निवासी युवक के मुताबिक पांच नवंबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी को बाबू ले गया। वहीं क्षेत्र निवासी महिला ने बोझिया गांव निवासी रोहित, महेश, रामकुमार पर तीन नवंबर को उनकी 15 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। विशेश्वरगंज निवासी महिला ने गोंडा भटपुरवा गोकरननाथ निवासी मोनू पर उनकी 18 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है।


ये बेटियां हैं गायब
नानपारा कोतवाली निवासी महिला ने छह नवंबर को आठ वर्षीय बेटी के गायब होने की जानकारी दी। प्रयागपुर निवासी युवक ने गांव निवासी सूरज पर नौ नवंबर को अपनी 16 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। इसी तरह फखरपुर थाना निवासी युवक ने आठ नवंबर को 16 वर्षीय बेटी के गायब होने की जानकारी दी।


यह भी पढ़ें

  1. पिटबुल डॉग ने लेपर्ड को उठाकर पटका: शिकार करने आया था, 47 सेकेंड तक हुई लड़ाई
  2. शवों के ढेर में अपनों को तलाशते रहे परिजन; कई नवजातों के हाथ से निकली मां के नाम की स्लिप
Exit mobile version