संत प्रेमानंद महाराज पर किसने और क्यों लगाए आरोप?, डीएम से भी की गई शिकायत

राधाकुंड में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज सुबह राधा-श्याम कुंड संगम पर पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से राधा कुंड पर राधारानी की पूजा की। प्रेमानंद महाराज ने श्रीराधारानी को कुंड में नौका विहार कराया। प्रेमानंद महाराज ने भक्तों के साथ श्रीहित हरिवंश व राधा नाम का संकीर्तन किया।

मथुरा। वृंदावन (Vrindavan) के संत प्रेमानंद (Sant Premanand) द्वारा राधाकुंड में लोगों को नोट बांटने के मामले में श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट (Shri Krishna Janmabhoomi Mukti Nirman Trust) के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने डीएम से शिकायत की है। उन्होंने संत पर आरोप लगाया है कि भीड़ जुटाने के लिए उन्होंने लोगों को रुपए बांटे हैं। हालांकि उनके अनुयायियों का कहना है कि उन्होंने साधु संतों को दक्षिणा दी थी। भीड़ जुटाने के लिए पैसे बांटने की बात पूरी तरह गलत है।


यह भी देखें


भीड़ जुटाने के लिए रूपए बांटने का आरोप

श्रीकृष्ण जन्म भूमि मामले के पक्षकार आशुतोष पांडे (Ashutosh Pandey) ने डीएम को भेजे पत्र में संत प्रेमानंद पर राधाकुंड (Radhakund) में भीड़ जुटाने के लिए रूपए बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा कि संत प्रेमानंद बिना प्रशासनिक अनुमति के सड़कों पर भीड़ लेकर चलते हैं। इससे यातायात प्रभावित होता है और जाम लग जाता है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संत ने किडनी (kidney) के नाम राधाकृष्ण (Radhakrishna) रखे हैं जो कि गलत है। उनकी किडनी की जांच कराई जाए ताकि संत द्वारा कही गई दोनों किडनी की खराब होने की सत्यता सामने आ सके। इसके अलावा आशुतोष ने आरोप लगाया कि संत प्रेमानंद ने बिना प्रशासनिक अनुमति के राधाकुंड में नौका विहार (boating) किया।


राधारानी को नौका विहार कराया
राधाकुंड में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज सुबह राधा-श्याम कुंड संगम पर पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से राधा कुंड पर राधारानी की पूजा की। प्रेमानंद महाराज ने श्रीराधारानी को कुंड में नौका विहार कराया। प्रेमानंद महाराज ने भक्तों के साथ श्रीहित हरिवंश व राधा नाम का संकीर्तन किया।


गिर्राज तलहटी, गोविंद कुंड पहुंचे
उन्होंने कहा कि राधा नाम के भजन में बहुत बड़ी शक्ति है, इसके जपने से सभी दुख दूर होते हैं। यहां से प्रेमानंद महाराज गिर्राज तलहटी, गोविंद कुंड (Girraj Foothills, Govind Kund) आदि जगह पहुंचे और गिरिराजजी को नमन किया। इस दौरान महाराजजी के दर्शनों के लिए कुंड के चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स (police force) मौजूद रही।


यह भी पढ़ें

  1. कहां होता है भारत का पहला सूर्योदय? आप भी बना सकते हैं घूमने का प्रोग्राम
  2. कांगो वायरस से जोधपुर में एक महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Related Articles

Back to top button