Weather Update:मानसून की विदाई के साथ ही उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, एक्टिव हुआ नया सिस्टम

राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से लेकर दोपहर तक जयपुर में मौसम साफ रहा और धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाए, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।

निरंजन चौधरी/जयपुर। मानसून की विदाई के साथ ही उत्तर भारत (North India) में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय हो गया है। आज उत्तर भारत के ऊपर एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ। J&K, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान (J&K, Punjab, Haryana and Rajasthan) के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों पर असर है। आज बीकानेर संभाग (Bikaner division) के जिलों में कहीं-कहीं बारिश-बूंदाबांदी हो सकती है।


यह भी देखें


दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव

हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और चूरू (Hanumangarh, Sriganganagar, Bikaner and Churu) कुछ हिस्सों में बारिश-बूंदाबांदी का असर रह सकता है। कल प्रदेश के कई शहरों के दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हुआ। सीकर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालोर, माउंट आबू (Sikar, Barmer, Dungarpur, Jalore, Mount Abu) में 1 से 2 डिग्री तक पारा बढ़ा। बीकानेर, सीकर के फतेहपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।


जयपुर में धूप निकली
राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस (Maximum temperature 35.8 degrees Celsius) रहा। सुबह से लेकर दोपहर तक जयपुर में मौसम साफ रहा और धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाए, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।


यह भी पढ़ें

  1. फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम! प्रदेश के हर छात्र की होगी ‘अपार आईडी’, जानें क्या है इसमें?
  2. एक दिन में आई 3 ट्रांसफर लिस्ट, RAS, RPS और DSP बदले; 334 अधिकारी इधर से उधर

Related Articles

Back to top button