आप चाहते हैं कि हम शपथ रोक दें…’, भाजपा सरकार बनने से पहले SC ने दिया कांग्रेस को झटका
याचिका खारिज करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप चाहते है कि हम शपथ रोकें। ऐसी मांग के लिए कोर्ट जुर्माना लगा सकती है। CJI ने यह भी कहा कि इस मामले में बाद में सुनवाई पर विचार किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की थी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि 8 अक्टूबर को गिनती के दौरान कुछ ईवीएम की बैटरियां 99 परसेंट चार्ज थीं।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को हरियाणा की 20 विधानसभा सीटों पर फिर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। वहीं, कोर्ट ने हरियाणा के नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) सरकार का शपथ ग्रहण ( Oath) समारोह पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने अपील की थी कि सीएम नायब सिंह सैनी सरकार की शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में संदिग्ध नतीजों और विसंगतियों का आरोप लगाया था।
यह भी देखें
याचिकाकर्ता ने क्या कहा था?
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, कि शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (electronic voting machines) में संदिग्ध नतीजों और विसंगतियों का आरोप लगाया था।
बाद में मामले पर सुनवाई कर सकती है कोर्ट
याचिका खारिज करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि आप चाहते है कि हम शपथ रोकें। ऐसी मांग के लिए कोर्ट जुर्माना लगा सकती है। CJI ने यह भी कहा कि इस मामले में बाद में सुनवाई पर विचार किया जाएगा।
कांग्रेस ने चुनाव परिणाम पर जताई थी नाराजगी
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के परिणाम पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की थी। कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग (EC) को अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि 8 अक्टूबर को गिनती के दौरान कुछ ईवीएम की बैटरियां (EVM batteries) 99 परसेंट चार्ज थीं।
जयराम रमेश ने एक्स पर की पोस्ट
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चुनाव आयोग को 9 अक्टूबर को सौंपे गए मेमोरेंडम को आगे बढ़ाते हुए, हमने अब हरियाणा में 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है।
क्या रहा हरियाणा में चुनाव परिणाम?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीती। वहीं, कांग्रेस 37 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। इनेलो और निर्दलीय के खाते में दो और तीन सीटें आई हैं। बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिला है। लाडवा सीट से नायब सैनी ने जीत दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें