Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

राजस्थान उपचुनाव में जीते 7 विधायकों ने ली शपथ, MLA डांगा ट्रैक्टर से पहुंचे विधानसभा

oath in the assembly

oath in the assembly

जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीतकर आने वाले विधायकों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में शपथ दिलवाई(Speaker Vasudev Devnani administered oath in the assembly.) । दौसा से डीसी बैरवा, खींवसर से रेवतराम डांगा, सलूम्बर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और चौरासी से अनिल कटारा ने शपथ ली।


यह भी देखें


भारतीय आदिवासी पार्टी तीसरे नंबर की बड़ी पार्टी बनी

इस दौरान विधानसभा में आरएलपी का सूपड़ा साफ करने वाले रेवंतराम डांगा टैक्टर से विधानसभा पहुंचे (Revantram Danga reached assembly in tractor)। दौसा से विधायक डीसी बैरवा संविधान की किताब दिखाते हुए विधानसभा पहुंचे। सदन में भारतीय आदिवासी पार्टी तीसरे नंबर की बड़ी पार्टी बन गई है।


यूं हुए उपचुनाव
प्रदेश में उपचुनाव के लिए 13 नबंवर को मतदान किया गया। जबकि प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 नबंवर को हुआ। बता दें कि दौसा विधानसभा सीट से तत्कालीन विधायक मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने, खींवसर से तत्कालीन विधायक हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने, चौरासी तत्कालीन विधायक राजकुमार रोत के सांसद बनने, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला के सांसद बनने और देवली-उनियारा से तत्कालीन विधायक हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद सीट खाली हुई थी। वहीं, रामगढ़ सीट से जुबेर खान और सलूंबर से अमृतलाल मीणा के निधन होने पर उपचुनाव हुए।


यह भी पढ़ें

  1. सरकार की पहली वर्षगांठ पर आएंगे प्रधानमंत्री, ईआरसीपी समेत एक लाख करोड़ के हो सकते हैं ऐलान
  2.  भगवान श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र किसने दिया, इस अस्त्र को देने के पीछे क्या थी वजह
Exit mobile version