जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में सेंध के बाद अब उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Deputy Chief Minister Dr. Premchand Bairwa) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दूदू के पास देर रात डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के काफिले में अचानक ट्रक घुस गया। ऐसे में उप मुख्यमंत्री का काफिला कुछ समय के लिए सड़क किनारे रोकना पड़ा। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
यह भी देखें
दूदू के पास एक तेज रफ्तार ट्रक काफिल में घुसा
जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा देर रात चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे। तभी नेशनल हाइवे 48 पर दूदू के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक डिप्टी सीएम के काफिल में घुस (A speeding truck rammed into the convoy near Dudu) गया। शराब के नशे में चूर चालक ट्रक को कुछ दूरी तक लहराते चलता रहा।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
काफिले में ट्रक को देख डिप्टी सीएम ने गाड़ियों को सड़क किनारे रुकवाया। इसके बाद सुरक्षा में लगे अधिकारियों को फटकार लगाई। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शराब पीकर हाइवे पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
मौजमाबाद थाना पुलिस ने डिप्टी सीएम के काफिले में ट्रक घुसाने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रहलाद सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी हरसौली थाना किशनगढ़ रेनवाल के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें