Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

बांद्रा स्टेशन पर भगदड़ के बाद जयपुर में अलर्ट, हर शिफ्ट में जंक्शन पर रहेंगे 150-150 जवान

jaipur junction station

jaipur junction station

जयपुर। दिवाली व छठ पर्व के चलते रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बांद्रा टर्मिनस स्टेशन (Bandra Terminus Stampede) जैसा हादसा कहीं राजस्थान में ना हो जाएं, ऐसे में जयपुर जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।


यह भी देखें


भीड़ नियंत्रण को लेकर अलर्ट जारी

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर छठ पूजा और दिवाली (Chhath Puja and Diwali) के चलते मची भगदड़ के मद्देनजर जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन ( jaipur junction station) पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां आरपीएफ, जीआरपी (RPF, GRP) के अलावा आरपीएसएफ और होम गार्ड्स (RPSF and Home Guards) भी तैनात किए गए हैं।


सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक 12 ट्रेनें

स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार (RPF police station incharge Pradeep Kumar) ने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक 12 ट्रेनें संचालित होती हैं, जो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल (Bihar, Uttar Pradesh, West Bengal) समेत कई राज्यों में जाती हैं। इन ट्रेनों में अभी भीड़ देखी जा रही है। ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर एक से ही आवाजाही करती हैं। यात्री उतरने और चढ़ने में किसी परेशानी का सामना न करें, इसके लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है।


हर शिफ्ट में जंक्शन पर रहेंगे 150 -150 जवान
सामान्यतः प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हर शिफ्ट में 4 जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है। हर शिफ्ट में 18 जवान (18 soldiers in every shift) रहेंगे और 24 घंटे हर शिफ्ट में जंक्शन पर 150-150 जवान तैनात रहेंगे। आरपीएफ, जीआरपी के अलावा स्पेशल फोर्स का स्टाफ भी लगाया गया है।


क्यों लिया गया बड़ा निर्णय?
बता दें कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार सुबह 3 बजे बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन (Bandra-Gorakhpur train) में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस अफरा—तफरी में करीब 10 यात्री घायल हो गए थे। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने राजस्थान में जयपुर जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुर​क्षा बढ़ा दी है।


यह भी पढ़ें

  1. अबूधाबी से प्राइवेट पार्ट में 90-लाख का सोना छुपाकर लाया, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा
  2. साइबर ठगों का दुस्साहस, SP बन थानों में कर रहे कॉल, पुलिस से ही ठगी की साजिश
Exit mobile version