अनिता मर्डर केस का आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई में पकड़ा गया, आज जोधपुर लाएगी पुलिस, खुलेंगे कई राज

हत्याकांड के आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अनीता चौधरी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। उसका शव छह टुकड़ों में एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। अब तक पुलिस पर आरोप लगा रहे अनीता के परिजनों पर अब पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं करने का बड़ा आरोप लगाया है। पुलिस के आलाधिकारी गुरुवार को अनीता के पति मनमोहन और बेटे राहुल को जांच में सहयोग करने के लिए सफीना नोटिस देने धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन वे दोनों ही वहां से गायब थे। लिहाजा पुलिस ने धरना स्थल पर नोटिस चस्पा कर दिया।

जयपुर। जोधपुर के बहुचर्चित अनीता चौधरी मर्डर केस (Anita Murder Case) के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से पकड़ लिया गया है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते आरोपी ने ब्यूटीशियन ( beautician Anita Chaudhary) अनीता चौधरी की हत्या करके उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर गाड़ दिया था।


यह भी देखें


नवी मुंबई पुलिस की मदद से पकड़ा

ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन (main accused Ghulamuddin) आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस (Jodhpur Commissionerate Police) ने उसे नवी मुंबई पुलिस की मदद से पकड़ा है। पुलिस एक टीम गुलामुद्दीन को आज जोधपुर लेकर आएगी। जोधपुर लाने के बाद गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की जाएगी। गुलामुद्दीन को आज कब तक जोधपुर लाया जाएगा इस मसले पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई बड़े राज खुलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे कई बड़े लोगों की मिलीभगत है। मृतका के परिजन मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग (demand for investigation by CBI) कर रहे थे लेकिन अब जोधपुर पुलिस ने गुलामुद्दीन को पकड़ लिया है।


8 दिन से नहीं हुआ पोस्टमार्टम
दूसरी तरफ हत्याकांड के आठ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अनीता चौधरी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। उसका शव छह टुकड़ों में एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। अब तक पुलिस पर आरोप लगा रहे अनीता के परिजनों पर अब पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं करने का बड़ा आरोप लगाया है। पुलिस के आलाधिकारी गुरुवार को अनीता के पति मनमोहन और बेटे राहुल को जांच में सहयोग करने के लिए सफीना नोटिस देने धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन वे दोनों ही वहां से गायब थे। लिहाजा पुलिस ने धरना स्थल पर नोटिस चस्पा कर दिया।

यह भी देखें


धरना स्थल पर नोटिस चस्पा
अनीता के पति के घर पर चस्पा किया सफीना नोटिस उसके बाद पुलिस मनमोहन के सरदारपुरा स्थित निवास पर पहुंची लेकिन वहां पर भी ताला लगा हुआ मिला। इस पर वहां पर भी एक नोटिस चिपका दिया गया। इससे पहले पुलिस ने पूरे केस को लूट के इरादे से की गई हत्या बताते हुए मुख्य अभियुक्त गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार किया था लेकिन यह बात अनीता के परिजनों के गले नहीं उतर रही है। उनका कहना है कि यह हत्या लूट के लिए नहीं बल्कि किसी और इरादे से की गई है।


परिजनों का व्यवहार पैदा कर रहा है शक
इस बीच अनीता के पति और उसकी सहेली सुनीता उर्फ सुमन सेन की बातचीत का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें उसने तैयब अंसारी पर अनीता की हत्या का अंदेशा जताया गया था। इसके साथ ही कुछ फोटो और वीडियो को लेकर बात की गई थी। पुलिस इस मामले में लूट, बदला और ब्लैकमेल सभी एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अनिता के परिजनों का धरना स्थल से गायब हो जाना और पुलिस के आने के बाद फिर लौट आना नए शक पैदा कर रहा है।


यह भी पढ़ें

  1. सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक दर्जे की हकदार, ‘धार्मिक समुदाय शिक्षा संस्थान चला सकते हैं’
  2. अबूझ मुहूर्त में बाल विवाह रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद, जागरूकता के लिए ऑपरेशन लाडली अभियान

Related Articles

Back to top button