Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

नौकरी के बदले मांगी रिश्वत, ACB ने किया ट्रैप, जानें क्या है पूरा मामला?

action in acb

action in acb

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) कार्यालय में कार्रवाई करते हुए एसीबी (ACB) ने अधिकारी को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पीड़िता के भाई की शिकायत पर की गई।


यह भी देखें


5000 रुपये की रिश्वत ली

सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) एसीबी ने आज जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (additional administrative officer) के पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


सहायिका के पद पर चयन को लेकर मांगी रिश्वत
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा (Additional Superintendent of Police Surendra Sharma) ने बताया कि आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर परिवादी अली हुसैन (Complainant Ali Hussain) से रिश्वत की मांग की गई थी।


15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ
एएसपी के मुताबिक पुराने शहर के बिसायती मोहल्ला निवासी अली हुसैन ने एसीबी को शिकायत की थी कि आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर उसकी बहन फरहानाज के चयन को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई और 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।


एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया
परिवादी द्वारा एसीबी में शिकायत करने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और आज जाल बिछाकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीबी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्रवाई करने के साथ ही आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।


यह भी पढ़ें

  1. दरगाह में मंदिर होने के दावे का परिवाद प्रस्तुत, नसीरुद्दीन बोले- धार्मिक स्थल पर उंगली उठाना गलत
  2. नहीं रहीं ‘जीजी’, राजस्थान की सबसे उम्रदराज MLA रहीं सूर्यकांता व्यास का निधन
Exit mobile version