Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Bikaner News: पंजाब से हिरण का शिकार करने आए थे, ग्रामीणों और पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

hunt deer

hunt deer

बीकानेर। बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र के बिजेरी गांव में पंजाब के कुछ युवकों ने हिरण का शिकार किया। सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमी, ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर आरोपियों का पीछा किया। भागने की कोशिश में शिकारियों ने फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।


यह भी देखें


पुलिस और वन्यजीव प्रेमियों ने की जमकर धुनाई

जिले के बज्जू क्षेत्र में मौज मस्ती के लिए जानवरों का शिकार करना पंजाब के कुछ युवकों को भारी पड़ गया। हिरण शिकार की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और वन्यजीव प्रेमियों ने इन युवकों की जमकर धुनाई कर डाली। दरअसल बज्जू थाना क्षेत्र के बिजेरी में हिरण का शिकार कर फरार हो रहे पंजाब के शिकारियों को पुलिस और जीव प्रेमियों ने मिलकर घेर लिया। शनिवार को हुए इस घटनाक्रम में माणकासर सरपंच सुखराम की सूचना और सक्रियता से शिकारी पकड़े गए। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश में फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।


शिकारियों से आमने-सामने भिड़ंत
जानकारी के अनुसार बिजेरी गांव के पास शनिवार शाम करीब 4 बजे हिरण का शिकार किया गया। सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमी और ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों का पीछा किया। शिकारियों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई। पीछा करने के दौरान एक गाड़ी को बीठनोक के पास रोका गया, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए। दूसरी गाड़ी को हदां के पास टोकला गांव में दबोचा गया, जिसमें तीन युवक थे।


फायरिंग से दहशत, दो बंदूकें बरामद
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकारियों ने पुलिस और जीवप्रेमियों से बचने के लिए फायरिंग भी की। बज्जू थाना प्रभारी आलोकसिंह चारण ने बताया कि तलाशी में दो 12 बोर की बंदूकें बरामद की गई हैं। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद जीवप्रेमियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने बज्जू थाना के बाहर धरना देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम आगे की जांच में जुट गई है।


यह भी पढ़ें

  1. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण करने पहुंचे सीएम, पर्यटकों से की आत्मीय बातचीत
  2.  एसआईटी का होगा गठन, अवैध फंडिंग की जांच होगी तेज
Exit mobile version