मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Bollywood actor Govinda) आज अपनी रिवॉल्वर से जख्मी हो गए और उनके पैर में गोली लग गई। ये घटना आज सुबह पौने 5 बजे की है जब गोविंदा कहीं जाने के लिए निकल रहे थे। घर से निकलने से पहले गोविंदा रिवॉल्वर को आलमारी में रख रहे थे और वो हाथ से छूटकर गिर गई और गलती से मिसफायर (accidental misfire) हो गया। इसके तुरंत बाद गोविंदा को CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी देखें
गोविंदा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया
जब गोविंदा को गोली लगी उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता (wife sunita) घर पर मौजूद नहीं थीं। गोली लगने के बाद एक्टर ने सबसे पहले अपने भाई कीर्ति कुमार (brother kirti kumar) को फोन किया। भाई आनन-फानन में उनके घर पहुंचे और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को हॉस्पिटल में एडमिट (admitted to hospital) कराया।
ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक
कीर्ति कुमार ने कहा, ‘ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक हैं, अभी कुछ परिवारवाले अस्पताल में मौजूद हैं। और डॉक्टर उनका पूरी तरह से ख़्याल रख रहे हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि घटना इतनी गंभीर नहीं थी और उन्हें ज्यादा कुछ हुआ नहीं।
कब और कैसे चली गोली?
गोविंदा सुबह करीब 4:45 बजे अपने जुहू स्थित आवास से निकलने वाले थे। वह कोलकाता के लिए फ्लाइट लेने वाले थे। तभी रिवाल्वर से अचानक गोली चल गई, जिसमें गोविंदा घायल हो गए। हालांकि, गोविंदा ने इस मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। 60 साल के गोविंदा को इलाज के लिए पास के क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका अच्छे से इलाज हुआ। पैर से गोली निकाली गई और अब वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं।
गोविंदा कहां जाने की तैयारी में थे
गोविंदा को जब गोली लगी, तब वह कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। खुद गोविंदा के मैनेजर ने बताया, ‘हमें कोलकाता में एक शो के लिए सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी और मैं एयरपोर्ट पहुंच गया था। गोविंदा जी एयरपोर्ट के लिए अपने आवास से निकलने ही वाले थे, तभी यह हादसा हो गया।’ मैनेजर की मानें तो गोविंदा अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और उससे गोली चल गई। रिवॉल्वर का लॉक खुला होने की वजह से गोली चली।
पुलिस ने रिवॉल्वर कब्जे में लिया
गोविंदा के घर गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में पहुंची। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और गोविंदा के रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस गोली कांड पर गोविंदा और उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गोविंदा अभिनेता के साथ-साथ शिवसेना के नेता भी हैं। वह कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। उन्हें बॉलीवुड का हीरो नंबर वन और कुली नंबर वन भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें