Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: भर्ती परीक्षा में अब नहीं चलेगी आस्तीन पर कैंची, नियमों में होगा संशोधन

recruitment examinations

recruitment examinations

धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की भर्ती परीक्षाओं (recruitment examinations) में अब अभ्यर्थियों की शर्ट या कुर्तों की आस्तीन नहीं काटी जाएगी। अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन के साथ ही भर्ती परीक्षाओं में एंट्री मिलेगी। इसके लिए बोर्ड नियमों में संशोधन (amendment in board rules) करने जा रहा है। अब अभ्यर्थी फुल बाजू की सादा बटन वाली शर्ट पहन कर दे सकेंगे परीक्षा। बोर्ड की ओर से जल्दी ही इस संबंध में नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज (Board President Alok Raj) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media account) पर इसकी जानकारी दी। दरअसल बोर्ड नियमों के अनुसार परीक्षा केन्द्र में पूरी आस्तीन के साथ प्रवेश पर रोक थी।

यह भी देखें


बिना शर्ट देनी पड़ती थी परीक्षा

ऐसे हालातों में अभ्यर्थियों को अपनी आस्तीन कटवानी पड़ती थी। वहीं, कुछ छात्र जो आस्तीन नहीं कटवाते थे, वे शर्ट उतारकर परीक्षा देते थे। ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशानी होती थी। परीक्षा केन्द्र में महिला अभ्यर्थियों (female candidates) के सामने भी छात्र को दिक्कत होती थी। अभ्यर्थियों के लगातार विरोध के बाद बोर्ड नियमों में बदलाव कर रहा है।


उठाया था मामला
गत सीईटी स्नातक परीक्षा (CET graduate exam) में परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को इन नियमों के कारण परेशानी हुई थी। अभ्यर्थियों की परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया। परीक्षा देने से पहले यह परीक्षा पास करना जरूरी, किसी की शर्ट उतरवाई तो किसी के गहने । इसके बाद बोर्ड ने नियमों में संशोधन की कवायद शुरू की है।


24 हजार पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती
राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भजनलाल सरकार ने 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान के अभ्यर्थियों को आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कहा गया है। बता दें कि राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1.  गोगुन्दा में आदमखोर पैंथर का आतंक, 12 दिन में 7वीं मौत, आर्मी के जवानों ने संभाला मोर्चा
  2. रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा, अश्लील वीडियो बनाकर करते हैं ठगी,6 गिरफ्तार
Exit mobile version