जयपुर। विक्रांत मैसी ने फिल्मों से संन्यास लेने का ऐलान (Vikrant Massey announces retirement from films) कर दिया है। इस खबर से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है और हर कोई सुनकर हैरान है। फिल्म इंडस्ट्री की दीया मिर्जा से लेकर ईषा गुप्ता, मेधा शंकर जैसे तमाम कलाकारों ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है। वहीं, विक्रांत के इस फैसले को सुनकर फैंस बॉलीवुड पर एक बार फिर से नाराजगी जता रहे हैं।
यह भी देखें
यह समय परिवार के साथ समय बिताने का
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वह 2025 में फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने जा रहे हैं
विक्रांत मैसी ने अपने नोट में कहा है कि यह समय उनके लिए घर वापसी और परिवार के साथ समय बिताने का है। मेधा शंकर से लेकर दीया मिर्जा जैसे फिल्म इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स ने विक्रांत के संन्यास की खबर पर हैरानी जताई (Many friends from the film industry expressed surprise at the news of Vikrant’s retirement.) है
पिछले दो दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव
विक्रांत मैसी पिछले दो दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, जिन्होंने फिल्मों ही नहीं बल्कि टीवी से लेकर ओटीटी तक फैला हुआ है। ‘बालिका वधू’, ‘बाबा ऐसो वर दीजो’, ‘कुबूल है’, ‘मिर्जापुर’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसे टीवी शो और वेब सीरीज औप’छपाक’, ’12वीं फेल’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (TV shows and web series like ‘Balika Vadhu’, ‘Baba Aiso Var Dijo’, ‘Qubool Hai’, ‘Mirzapur’, ‘Criminal Justice’ and ‘Chhapaak’, ’12th Fail’, ‘The Sabarmati Report’) जैसी फिल्मों में काम कर चुके विक्रांत ने इस वक्त इंडस्ट्री में ये कहकर हलचल मचा दी है कि वो फिल्मों से संन्यास लेने जा रहे हैं। इस खबर को सुनकर इंडस्ट्री से उनके अपने फ्रेंड्स भी काफी हैरान हैं।
2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे
बता दें कि विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दुनिया से शेयर की। उन्होंने अपने पोस्ट में एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि ये समय फिर से संभलने और घर वापसी का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा आभारी रहूंगा!’
मेधा शंकर ने जताई हैरान
विक्रांत के इस ऐलान पर फिल्म इंडस्ट्री से भी खूब रिएक्शंस आ रहे हैं। फिल्म ’12वीं फेल’ में उनके साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मेधा शंकर(Actress Medha Shankar) ने हैरानी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल किया है और लिखा है- वॉट??? साफ है कि विक्रांत के इस ऐलान को पढ़कर वो काफी हैरान हैं। फिल्म एक्ट्रेस अकांक्षा रंजन कपूर ने भी हैरानी जताई (Film actress Akanksha Ranjan Kapoor also expressed surprise) है। उन्होंने कॉमेंट कर लिखा है- क्या??? सोनू!! नहीं, तुम उन कुछ बचे हुए कलाकारों में से हो जो रियल हैं।
दीया मिर्जा ने कॉमेंट में लिखा है- ब्रेक्स अच्छे होते हैं
राशि खन्ना भी विक्रांत के इस पोस्ट पर हैरानी जताई है और लिखा है- क्या? नहीं! ईशा गुप्ता ने भी विक्रांत के इस ऐलान पर दुख जताया है और लिखा है- विक्रांत और इसी के साथ उन्होंने कई सारी हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है। इन सबके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Bollywood actress Dia Mirza) ने कॉमेंट में लिखा है- ब्रेक्स अच्छे होते हैं, तुम दूसरी तरफ भी उतने ही अमेजिंग दिखोगे।
‘आप जैसे अच्छे एक्टर्स को इतनी जल्दी रिटायर नहीं होना चाहिए’
एक्ट्रेस पायल राजपूत ने लिखा है- नहीं विक्रांत। ‘द तबला गाइ’ नाम से मशहूर निखिल परलीकर ने लिखा, ‘आप जैसे अच्छे एक्टर्स को इतनी जल्दी रिटायर नहीं होना चाहिए, आर उन शानदार कालकारों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं।’
लोगों ने पूछा- ब्रो, आप अपने पीक पर हो, आखिर क्या मजबूरी आ गई वहीं उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर आम पब्लिक भी काफी कुछ रहे हैं। एक ने लिखा है- फाइनली, बॉलीवुड़ अंकलों ने आपसे भी रिटायर होने के लिए कह दिया? एक ने कहा- आप क्यों ऐसा कर रहे हैं, मुश्किल से इंडस्ट्री में आपके जैसे कुछ ऐक्टर्स हैं, हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है। एक ने पूछा है- क्या आप अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (Latest Film The Sabarmati Report) की वजह से ऐसा कर रहे हैं? एक और फैन ने कहा- ब्रो, आप अपने पीक पर हो, आखिर क्या मजबूरी आ गई।
एक्टर को हाल ही में मिली थी 9 महीने के बेटे को लेकर धमकियां
इस पोस्ट में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह नहीं बताई है। यहां बताते चलें कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई, जो संवेदनशील सब्जेक्ट साल 2002 गोधरा ट्रेन में आग लगने की घटना से जुड़ी कहानी है। विक्रांत इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विवादों से खूब घिरे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सोशल मीडिया और वॉट्सएप के जरिए उन्हें धमकियां (Threats to them through social media and WhatsApp) मिल रही थीं और उनके सिर्फ 9 महीने के बेटे वरदान को भी निशाना बनाया जा रहा था।
विक्रांत ने कहा था- मैं बस बेटे की सुरक्षा के लिए चिंतित हूं
विक्रांत ने इसे लेकर दुख और डर भी जताया था और कहा था, ‘मुझे सोशल मीडिया और वॉट्सएप पर लगाताक धमकियां मिल रही हैं। इन लोगों को पता है कि मैं 9 महीने पहले पिता बना हूं और अब वे मेरे नवजात बेटे को भी इसमें घसीट रहे हैं। मैं बस उसकी सुरक्षा के लिए चिंतित हूं। हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं?’
यह भी पढ़ें