Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

टमाटर के दाम नीचे आने से आमजन को महंगाई से राहत, अन्य सब्जियां भी सस्ती, और गिरेंगे दाम

vegetables becoming expensive

vegetables becoming expensive

जयपुर। बीते लंबे समय से महंगी चल रही स​ब्जियां (vegetables becoming expensive) में अब राहत की खबर मिल रही है। बीते काफी समय से महंगे चल रहे टमाटर के दामों(tomato prices) पर अब ब्रेक लगना शुरू हो गए हैं। आज जयपुर की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी (Muhana Mandi) में टमाटर के दाम 25 से 28 रुपए तक बोले गए। वहीं कल यही टमाटर करीब 50 रुपए तक मंडी में बिका। आने वाले दिनों में टमाटर की लोकल फसल मंडी में आने के बाद दाम और गिरेंगे।


यह भी देखें


नासिक-मध्यप्रदेश में भी सस्ता हो रहा टमाटर

बारिश के सीजन में राजस्थान में अ​धिकांश टमाटर की फसल खराब (tomato crop spoiled) हो गई। इस कारण टमाटर बिक्री के लिए महाराष्ट्र के नासिक (Nashik, Maharashtra) व मध्य प्रदेश से आ रहा था। वहां भी बारिश की वजह से फसल कम थी। इस कारण टमाटर के दाम महंगे चल रहे थे। अब लोकल फसल आने लगी है। वहीं नासिक और मध्य प्रदेश में भी दाम नीचे आने से जयपुर ​स्थित मुहाना मंडी में टमाटर के दाम कम हो रहे हैं। आज मुहाना मंडी में हाइब्रिड टमाटर (hybrid tomato) के दाम 25 से 28 रुपए तो देसी टमाटर के दाम 35 से 45 रुपए तक बोले गए।


अन्य स​ब्जियों के दाम भी नीचे
मुहाना मंडी में कारोबार करने वाले व्यापारियों ने बताया, इस बार बारिश की वजह से लोकल स​ब्जियों की फसल करीब 15 से 20 दिन देरी से आई है। इस कारण दाम ऊपर थे। अब लोकल स​ब्जियां मंडी में आने से अन्य स​ब्जियों के दाम नीचे आ रहे हैं। आज मुहाना मंडी में फूल गोभी 35 से 40 रुपए, ​भिंडी 25 से 30 रुपए, अदरक 35 से 36 रुपए, बैंगन 12 से 20 रुपए, कद्दू 10 से 11 रुपए और मूली 10 से 15 रुपए किलो तक बिकी।


अभी मटर महंगी
मंडी कारोबारियों ने बताया, अभी मटर की फसल आना शुरू हुई है। इस कारण हरी मटर अभी महंगी है। आज मंडी में मटर के दाम 100 से 115 रुपए प्रति किलो तक बोले गए। वहीं ​शिमला मिर्च भी 70 से 75 रुपए और नींबू 45 से 60 रुपए और गवार फली 55 से 60 रुपए प्रति किलो तक बिकी।


10-15 दिनों में स​ब्जियां काफी सस्ती होने की उम्मीद

जयपुर के मुहाना टर्मिनल मार्केट के जयपुर फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि मंडी में इन दिनों टमाटर की लोकल फसल आने लगी है। लोकल में चौमूं, बस्सी, शाहपुरा से टमाटर मंडी में आने लगा है। इस कारण दाम नीचे आने लगे हैं। वहीं नासिक व मध्य प्रदेश से आ रहे टमाटर के दाम भी कम हुए है। वहीं लोकल स​ब्जियों की आवक के चलते मंडी में स​ब्जियों के दाम भी नीचे आ रहे हैं। आने वाले 10-15 दिनों बाद स​ब्जियां काफी सस्ती होने की उम्मीद है।


यह भी पढ़ें

  1. उपचुनावों में दौसा सीट पर किसके साथ है मैच फिक्सिंग की चर्चा, जानिये क्या बोले गहलोत
  2.  शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली, आखिर कब सुध लेगी सरकार?
Exit mobile version