Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Dausa News : पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर वीडियो कॉलिंग कर बनाए अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठ रहा था लाखों

Dausa News

Dausa News

दौसा। पुलिस ने साइबर अपराध की एक बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए आरोपी रमनलाल मीना को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को जाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था और फिर ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये ऐंठता था।


यह भी देखें


वीडियो कॉल के जरिए महिला की अश्लील वीडियो बना ली

दौसा एसपी सागर राणा ने जानकारी दी कि 30 जनवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि मार्च 2024 में उसे अनजान नंबरों से कॉल और मैसेज आने लगे। कॉल करने वाले ने खुद को परिचित बताकर महिला को बातचीत में उलझाया और वीडियो कॉल करने पर मजबूर किया। एक दिन आरोपी रमनलाल मीना ने वीडियो कॉल के जरिए महिला की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से पांच लाख रुपये फोन-पे के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी इसके बाद यहीं नहीं रुका, वह बार-बार महिला को ब्लैकमेल करने लगा और पैसे मांगता रहा। पीड़िता के अनुसार आरोपी पहले भी कई महिलाओं, कर्मचारी व अधिकारियों को अपने जाल में फंसा चुका है।


फर्जी प्रोफाइल बनाकर फांसता था शिकार
आरोपी रमनलाल मीना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई हुई थी और फर्जी पुलिस वर्दी वाली तस्वीरें लगाकर 25 से 40 वर्ष की महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। दोस्ती होने के बाद वह धीरे-धीरे उनकी आर्थिक स्थिति और पारिवारिक हालात की जानकारी निकालता था। इसके बाद वह उनका व्हाट्सएप नंबर लेकर चैटिंग शुरू कर वीडियो कॉल करता था।आरोपी वीडियो कॉल के दौरान महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजता था और जब महिलाएं वीडियो कॉल पर आतीं तो वह स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से उनकी वीडियो बना लेता था। इसके बाद वह उन्हें धमकी देकर ब्लैकमेल करता और पैसे ऐंठता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अब तक 30-35 महिलाओं को अपने जाल में फंसाया है और इस तरह के सेक्सटॉर्शन के जरिए करीब 7-8 लाख रुपये ऐंठ चुका है। आरोपी दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, अलवर और जयपुर में सक्रिय था और महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे बड़ी रकम वसूलता था। महिला थाना दौसा में दर्ज शिकायत के बाद थाना अधिकारी प्रेमचंद ने टीम गठित कर तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की पहचान की और अंततः आरोपी रमनलाल मीना उर्फ नरेंद्र मीना, पुत्र छुटटन लाल मीना, निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है, साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ इस अपराध में और कौन लोग शामिल हैं।


यह भी पढ़ें

  1. ओरण भूमि कब्जे को लेकर सदन में हंगामा, मंत्री ने खातेदारों में पूर्व विधायक और पत्नी का लिया नाम
  2. कर्मचारी संगठनों ने खारिज की खेमराज रिपोर्ट, वित्त भवन के सामने जलाएंगे इसकी होली
Exit mobile version