Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Diwali Holiday 2024: राजस्थान में स्कूली बच्चों की मौज, बढ़ गई दिवाली की छुट्टियां

school holiday

school holiday

जयपुर। राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों (government schools) में वैसे तो 27 अक्टूबर से मध्यावधि अवकाश (mid term holiday) शुरू होगा, लेकिन दो दिन जिला शैक्षिक सम्मेलन (District Educational Conference) होने के कारण स्कूलों में पहले ही अवकाश हो गया है। अब स्कूलों में आठ नवंबर को कक्षाएं संचालित होंगी।


यह भी देखें


जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन

शिविरा पंचांग (Shivra Panchang) के अनुसार स्कूलों में दीपावली का अवकाश 27 अक्टूबर से सात नवंबर तक घोषित किया गया है। इसके बाद आठ नवंबर से स्कूल खुल जाएंगे। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 एवं 26 अक्टूबर को अनेक जगहों पर आयोजित किया जाएगा। इस वजह से स्कूलों में 25 अक्टूबर से सात नवंबर तक अवकाश रहेगा। हालांकि, 25 अक्टूबर को शैक्षिक सम्मेलन होने के कारण शिक्षकों को सम्मेलन में भागीदारी निभानी होगी।


दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक
वहीं दूसरी तरफ सरकारी कॉलेजों(government colleges) में दीपावली का कुल आठ दिन का अवकाश रहेगा। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय (College Education Commissionerate) के अनुसार राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में इस बार दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक कुल आठ तक रहेगा।


यह भी पढ़ें

  1. कार से 7 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त,सीट के नीचे बॉक्स बनाकर रखी हुई थी
  2. RPSC ने EO/RO भर्ती परीक्षा 2022 को किया रद्द, अब दोबारा होगा एग्जाम
Exit mobile version