Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

RPSC ने EO/RO भर्ती परीक्षा 2022 को किया रद्द, अब दोबारा होगा एग्जाम

RPSC

RPSC

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा दोबारा होगी। कुल 111 पदों के लिए हुई परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल (Paper leaks and copying from Bluetooth) के सबूत मिले थे। एसओजी की जांच में इन गड़बड़ियों की पुष्टि हुई थी। साथ ही इस मामले में अब 17 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।


यह भी देखें


111 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

पेपर लीक और नकल के प्रकरण के चलते EO/RO भर्ती परीक्षा-2022 को रद्द कर दिया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने परीक्षा रद्द करने की जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा दोबारा होगी। कुल 111 पदों के लिए हुई परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल के सबूत मिले थे। एसओजी (SOG) की जांच में इन गड़बड़ियों की पुष्टि हुई थी। साथ ही इस मामले में अब 17 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसी के आधार पर आरपीएससी ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट (reports of investigating agencies) में तथ्यों के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।


करीब 2 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता (Secretary Ramniwas Mehta) ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आयोग द्वारा 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-।। (Revenue Officer Grade-II.) और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा (Executive Officer Class-IV Autonomous Government Department Competitive Examination) में 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन (Eligibility Check and Document Verification) के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे। इसके बाद परीक्षा के संबंध में थाने में मामले दर्ज हुए, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केन्द्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic devices) के माध्यम से नकल हुई थी। इस शिकायत के आधार पर 12 जून 2024 को शिकायतों की जांच के लिए एटीएस और एसओजी (ATS and SOG) को पत्र लिखा गया था।


दस्तावेज सत्यापन के दौरान हुआ शक
दस्तावेज सत्यापन में शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत हाने पर आयोग ने इसी साल 2 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की फिर से जांच की गई। एटीएस और एसओजी ने इसी साल 28 अगस्त को आयोग को जानकारी दी कि परीक्षा आयोजन के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के सम्बन्ध में गम्भीर तथ्य सामने आए हैं। इसी प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर अनेक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।


5 महिलाओं सहित 28 को पकड़ा
राजस्व अधिकारी (आरओ) एवं अधिशासी अधिकारी (ईओ) 2022 का पेपर लीक कर कालेर गिरोह ने ब्लूटूथ से बड़े स्तर पर नकल करवाई थी। जिसे लेकर एसओजी ने शनिवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई की।


पड़ताल में एक ही गांव के छह अभ्यर्थी मिले
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि नागौर के कुबेरा स्थित खजवाना गांव के 6 अभ्यर्थियों का विचारित सूची में नाम मिला सत्यापन के दौरान पाया कि इन अभ्यर्थियों को सामान्य जानकारी भी नहीं थी। ऐसे में आरपीएससी सचिव ने एसओजी को गोपनीय रिपोर्ट भेजी। जिसके बाद एडीजी ने विशेष जांच दल गठित किया। जांच दल ने आरपीएससी की रिपोर्ट का तकनीकी विश्लेषण कर फील्ड वेरिफिकेशन किया। एसआई पेपर प्रकरण में भी इस गिरोह का हाथ था। एसओजी ने शनिवार सुबह प्रदेश में एक साथ 30 स्थानों पर छापे मारे। पांच महिलाओं सहित 28 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें वे 12 अभ्यर्थी शामिल हैं जिनका विचारित सूची में नाम है।


यह भी पढ़ें

  1. भीलवाड़ा में भाजपा नेता और भतीजे पर चाकू से हमले के बाद भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने फूंके कई वाहन
  2. साइबर ठगी पर पुलिस की कड़ी नजर, क्राइम शाखा ने जारी की एडवाइजरी
Exit mobile version