Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Dussehra: रामलीला मैदान में तैयार 121फुट ऊंचा रावण का पुतला, मुख्यमंत्री करेंगे दहन

Dussehra

Dussehra

जयपुर । असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा (Dussehra) महोत्सव को लेकर जयपुर के विभिन्न रामलीला मैदानों (Ramlila grounds) में रावण दहन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर श्री राम मंदिर प्रन्यास समिति की ओर से दोपहर 2:30 बजे भगवान राम की बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा आदर्श नगर का भ्रमण कर शाम 6:15 बजे दशहरा मैदान पहुंचेगी।


यह भी देखें


विद्याधर नगर में 121 फीट ऊंचे रावण का दहन

जयपुर में दशहरा के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर रावण दहन (Ravana Dahan) का आयोजन किया जाएगा। आदर्श नगर दशहरा मैदान (Adarsh ​​Nagar Dussehra Ground) में श्री राम मंदिर प्रन्यास समिति द्वारा 105 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) मुख्य अतिथि होंगे। विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidyadhar Nagar Stadium) में 121 फीट ऊंचे रावण का दहन जयपुर घराने के पूर्व महाराज पदमनाभ सिंह (Former Maharaj Padmanabh Singh of Jaipur Gharana) करेंगे। रामलीला मैदान में 70 फीट के रावण का दहन श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति द्वारा किया जाएगा, जबकि प्रताप नगर के कुंभा मार्ग पर 51 फीट के रावण का दहन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगा।


भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी
पिछले 68 साल से निरंतर श्री राम मंदिर प्रन्यास समिति(Shri Ram Mandir Trust Committee) आदर्श नगर राजापार्क स्थित दशहरा मैदान में रावण दहन कर रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम मंदिर प्रन्यास समिति की ओर से दोपहर 2:30 बजे भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा आदर्श नगर का भ्रमण कर शाम 6:15 बजे दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भगवान श्री राम का स्वागत करेंगे। तत्पश्चात शाम 7:15 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 105 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कर सत्य की जीत का संदेश देंगे। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री के साथ जयपुर सांसद मंजू शर्मा (Jaipur MP Manju Sharma) जयपुर मेयर सोमिया गुर्जर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक परनामी और अन्य लोग मौजूद रहेंगे।


पर्यावरण के अनूरूप तैयार हुआ रावण पुतला
मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राजीव मनचंदा ने बताया कि इस बार के रावण को पर्यावरण का ध्यान रखते हुए बनाया गया है। रावण में जीरो प्लास्टिक (zero plastic) का उपयोग किया गया है।


विद्याधर नगर स्टेडियम में पूर्व महाराज पदमनाभ सिंह करेंगे दहन
जयपुर के ही दूसरे कोने में जयपुर दशहरा मेला समिति के द्वारा विद्याधर नगर स्टेडियम में 121 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। यहां रावण दहन का मुहूर्त रात 9:15 बजे का बताया गया है। विद्याधर नगर में आयोजित होने वाले दशहरा मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ बागडे़ (Governor Hari Bhau Bagde) होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर घराने के पूर्व महाराज पदमनाभ सिंह मौजूद रहेंगे। समिति के अध्यक्ष राजू मीणा के अनुसार जयपुर घराने के पूर्व महाराज पदमनाभ सिंह रावण दहन संपन्न करेंगे।


रामलीला मैदान 8:15 बजे किया जाएगा रावण दहन
गुलाबी नगरी जयपुर, विश्व में अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने के लिए जानी जाती है। आधुनिक युग में समय अनुसार अपनी विरासत को भव्य बनाते हुए नई पीढ़ी भी इस कार्य में जुड़ी हुई है। जयपुर में रामलीला का एक समृद्ध इतिहास रहा है, जिसे इस वर्ष एक भव्य आयोजन कर 12 तारीख को 70 फुट के रावण का दहन रामलीला मैदान में किया जाएगा। इस वर्ष यह आयोजन श्री सनातन धर्म महोत्सव समिति की ओर से आयोजित किया जाएगा। रावण दहन का मुहूर्त शाम 8:15 बजे का निर्धारित किया गया है। रामलीला मैदान के इस कार्यक्रम में त्रिवेणी धाम के संत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इनके साथ जयपुर सांसद मंजू शर्मा एवं हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य (Hawa Mahal MLA Balmukund Acharya) भी मौजूद रहेंगे।


कुंभा मार्ग पर 51 फीट का रावण
प्रताप नगर विकास समिति की ओर से भी विशाल खुला मैदान कुंभा मार्ग पर 51 फीट का रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा। समिति के मीडिया संयोजक एडवोकेट विकास सोमानी के अनुसार 6:00 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। एडवोकेट विकास सोमानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक लाख से अधिक राम भक्त इस मैदान में उपस्थित रहेंगे।


यह भी पढ़ें

  1. गोगुंदा में पैंथर का आतंक:अधेड़ पर हमला करने वाले पैंथर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला
  2. पायलट बोले- सरकार से नाराजगी के बावजूद हरियाणा में विपरीत परिणाम आए, चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करें
Exit mobile version