हरियाणा। साल 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार विजयीश्री हासिल करने के साथ ही कई पंरपराओं का भी तोड़ दिया है। अब तक के चुनावी इतिहास में यह पहला अवसर पर जब कोई पार्टी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस बार के चुनाव में जाटलैंड के मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में मतदान कर उसे अपने सिर आंखों पर बिठाया है। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में 48 सीटों के साथ जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि कांग्रेस पार्टी महज 37 सीटों पर सिमट कर रह गई है। वहीं दुष्यंत चौटाला की पार्टी को जनता ने नकार दिया है। इसके साथ ही हरियाणा में पिछले कई सालों से चली आ रही कई परंपराएं भी टूट गई।
यह भी देखें
तीसरी बार जनादेश नहीं मिलने की टूटी परंपरा
हरियाणा में 1967 से लेकर अब तक तीन बार ऐसे मौके आए है जब यहां की जनता ने किसी भी पार्टी को दूसरी बार सरकार बनाने का अवसर दिया। लेकिन इस बार बीजेपी को लगातार तीसरी बार जिताकर जनता से सरकार बनाने की मौका दिया है। अब तक के चुनावी इतिहास पर नजर डाले तो 1968 और 1972 में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही। इसके बाद 2005 और 2009 में कांग्रेस की सरकार बनीं। वहीं बीजेपी 2014 और 2019 में सत्ता हासिल करने में सफल रही। यह पहला अवसर है जब भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने में सफल रही है। अब यहां तीसरी बार जनादेश नहीं मिलने की परंपरा टूट गई है।
40 के चक्कर से मुक्ति
आपको बता दें कि साल 2009 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को 40 सीटों पर विजयश्री हासिल हुई थी और कांग्रेस सरकार बनाने में सफल हो गई थी। इसके बाद अगले ही चुनावों में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बीजेपी भी 2019 में 40 के फेर में फंसकर रह गई थी। इसलिए इस बार सैनी सरकार की विदाई लगभग मानी जा रही थी। लेकिन बीजेपी ने 48 सीटें हासिल कर 40 के फेर में फंसने के बाद सत्ता गंवाने की परंपरा भी टूट गई। बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का आंकड़ा पार कर लिया।
2024 के हरियाण विधानसभा चुनाव परिणाम की स्थिति
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी में पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता हासिल करने में कामयाब रही है। सरकार बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव परिणाम पर नजर डाली जाए तो बीजेपी को 48, कांग्रेस को 37, INLD को 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर का अंतर बहुत ज्यादा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी को जहां 39.94 प्रतिशत मत मिले वहीं कांग्रेस को 39.09 प्रतिशत वोट पर ही संतोष करना पड़ा। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 1.79 तो बीएसपी को 1.82 फीसदी वोट मिले हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता भी खुल गया।
यह भी पढ़ें
1- कैलादेवी मंदिर के भंडारे में प्रसाद बांट से युवक ने अचानक चाकू से क्यों काटा गला
2-आमजन को जमीन से जुडे़ प्रकरणों में मिले त्वरित न्याय-सीएम भजन लाल