Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

‘मेरी हत्या कभी भी हो सकती है…’, Lawrence Bishnoi गैंग से मिली धमकी के बाद सांसद Pappu Yadav ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

Pappu Yadav

Pappu Yadav

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gangs Threatened) की ओर से दी गई धमकी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।


यह भी देखें


गृहमंत्री को पत्र लिख मांगी Z कैटेगरी की सुरक्षा

सांसद पप्पू यादव ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि एक बार बिहार विधानसभा सदस्य तथा छह बार संसद सदस्य(Member of Parliament six times) (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित होने के बाद कई बार मुझ पर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन (Maoist organization of Nepal) सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। सांसद पप्पू यादव ने आगे लिखा है कि नेपाल के उग्रवादी संगठन द्वारा धमकी दी गई थी, तब केंद्रीय गृह विभाग (Central Home Department) द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस सुरक्षा (Y plus Security) घेरा में रखा गया था। 2019 में इसे घटाकर Y Category का कर दिया गया। उन्होंने कहा, “मेरी सुरक्षा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई अपराधियों ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं तथा घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी।”


तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी’
पूर्णिया सांसद ने पत्र में लिखा, ‘आज लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक घटना का विरोध करने पर मुझे जान मारने की धमकी दी, जिसकी कॉपी मैं लिए संलग्न कर रहा हूं। जानलेवा धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार का गृह मंत्रालय(Home Ministry of Bihar) एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहा है।’ उन्होंने पत्र के अंत में समय रहते सुरक्षा घेरा वाई श्रेणी (Security Circle Y Category) से बढ़ाकर जेड श्रेणी (Z Security) के करने की मांग करते हुए कहा कि इसके साथ बिहार के सभी जिलों में पुलिस स्कॉट सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा की सख्त व्यवस्था (Strict extra security arrangements) किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी। इसकी जिम्मेवार केंद्र एवं बिहार सरकार ही होगी। इस पत्र की प्रति उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्णिया के एसपी, बिहार के पुलिस महानिदेशक, बिहार के गृह विभाग के सचिव को भी भेजी है।


यह भी पढ़ें

  1. पायलट बोले- देश में BJP के खिलाफ माहौल ‘यह सरकार केवल गाय और धर्म के नाम पर वोट कमाना जानती है’
  2. डोटासरा के बयान पर मंत्री दिलावर का पलटवार,कहा-‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’
Exit mobile version